Connect with us

झाबुआ

व्यापारियों की शत प्रतिषत गरिमामय उपस्थिती में सम्पन्न हुआ मिलन समारोह और सम्मान अंलकरण शासन, प्रशासन और सामाजिक संगठन का संगम बना प्रेरणा दायक

Published

on

व्यापारियों की शत प्रतिषत गरिमामय उपस्थिती में सम्पन्न हुआ मिलन समारोह और सम्मान अंलकरण
शासन, प्रशासन और सामाजिक संगठन का संगम बना प्रेरणा दायक
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ का गरिमामय मिलन समारोह और नगर की विभुतियो का सम्मान क्षेत्रिय विधायक कांतिलालजी भूरिया, रजनीसिंह कलेक्टर झाबुआ, अगम जैन पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति कविता सिंगार, रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 के गर्वनर रो. जिनेन्द जैन, पीडीजी अतुल गार्गव, पीडीजी संजीव गुप्ता, व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कुमार कांठी, सचिव हिमांशु व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी व सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों की गरिमामय उपस्थिती में ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्रिय विधायक कांतिलाल भूरिया ने व्यापारी संघ की भूरी भूरी प्रंशसा की। जिलाधीश झाबुआ रजनीसिंह ने व्यापारी साथियों द्वारा प्रशासन के सेवा के कार्यो में समय समय पर दी जा रही सहायता से काम करने पर जोर दिया। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कुमार कांठी ने अपने उद्वबोधन में व्यापारियों द्वारा वर्ष भर किये कार्यो का उल्लेख करते हुऐ नगर में तेज गति से चलते वाहन से होने वाली दुर्घटना पर नगर वासियों की ओर से चिंता व्यक्त की और नगरवासी एवं पुलिस प्रशासन के साथ आपसी सामजस्य से योजना बनाने का अनुरोध किया। कांठी ने सामान्य वर्ग को 165-6(क) के नियम के तहत स्वीकृती की लम्बी प्रक्रिया को आसान करने का अनुरोध शासन प्रशासन से किया साथ ही नजूल, तहसील व नगर पालिका में लम्बित नामान्तरण व अन्य प्रकरणों के लिये केम्प लगाने का अनुरोध भी किया। पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा व्यापारियों साथियों द्वारा नगर में बढ़ती दृर्घटना एवं तेज गति के वाहन पर अंकुश लगाने के निवेदन को गंभीरता से लेते हुऐ इस पर अतिशीघ्र एक्शन लेने की योजना बनाने का आश्वासन दिया साथ ही नगर वासियों से भी ट्राफिक नियम पालन करने का अनुरोध किया। रोटरी गर्वनर जिनेन्द्र जैन ने नगर के व्यापारी साथियों की एकता की सराहना करते हुऐ कहा कि एक साथ इतने व्यापारी साथियों को मिलकर कार्य करते हुऐ देखना बहुत ही अच्छा और प्रेरणा दायक लगता है। पीडीजी अतुल गार्गव ने रोटरी के माध्यम से एक ओर नई सौगात देने का विश्वास जताया। संचालन करते हुऐ हिमांशृ त्रिवेदी और पंकज मोगरा ने क्षेत्रिय विधायक, जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक व रोटरी गर्वनर की कार्य शैली की तारिफ की।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान अलंकरण समारोह में शहर की पांच सेवाभावी हस्तियों को उत्कृष्ट कार्य एवं विलक्षण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। घायल एवं चोटिल घुमक्कड़ पशुओं के इलाज, नगर की तीन बड़ी गौशाला में निशुल्क रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं लंपी वायरस जैसी प्राणघातक महामारी से सैकड़ों पशुओं की जान बचाने के चलते वेटरनरी डॉक्टर रमेश भूरिया का सकल व्यापारी संघ झाबुआ के मिलन समारोह में सम्मान किया गया। इसी श्रृंखला में बॉडीबिल्डिंग, वेटलिफ्ंिटग एवं कुश्ती समेत स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न आयामों में विगत 40 वर्षो से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले पहलवान सुशील वाजपेई सम्मानित किए गए। सुशील भाजपा के द्वारा नवंबर 2022 में मध्यप्रदेश मास्टर्स कैटेगरी में चैंपियन ऑफ द चैंपियन का खिताब जीता गया। झाबुआ नगर में विगत 20 वर्षो से किसी भी घर में मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार की सहायतार्थ, निवास स्थान से मुक्तिधाम तक सारी व्यवस्थाएं एवं प्रबंध स्वप्रेरणा एवं निशुल्क रूप करने हेतु सुरेंद्र कांठी का सम्मान किया गया। कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह ना करते हुऐ कंटेंटमेंट एरिया एवं लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का नियोजन करने एवं बतौर सहायक उप निरीक्षक उम्मीद से बेहतर एव ंअपेक्षा से अधिक सेवाओं का सफलता निर्वहन करने हेतु यातायात पुलिस विभाग के लोकेंद्र खेडे़ सम्मानित किए गए। नेत्रहीन बच्चों की सेवा एवं उनके जीवन में सर्जरी के माध्यम से रोशनी लाने के अनवरत प्रयासों के चलते रोटरी क्लब इंदौर की डॉक्टर आराधना सहाय सम्मानित की गई। हाल ही में सहाय के माध्यम से 20 नेत्रहीन बच्चों का निशुल्क परीक्षण एवं 2 बच्चों की निशुल्क सर्जरी संपन्न की गई। बाल प्रतिभाओं में, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लाकर झाबुआ जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली हंसिका राखी भावसार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों के लिए कृतज्ञ इंटरप्राइजेस, झाबुआ के नीरज गादिया के सौजन्य से तीन लक्की ड्रॉ इनाम भी रखे गए, जिसमें कमलेश राठौर, अर्चना सिसोदिया एवं ज्योति रांका विजयी रहे। लक्की ड्रॉ में 3 स्मार्ट वॉच भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में नगर के समस्त व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा सह भोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पंकज जैन (मोगरा) एवं सचिव हिमांशु त्रिवेदी द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

मतदाता जागरूकता अभियान रोटला में किया गया ।

RATLAM15 hours ago

दसवीं में 58 प्रतिशत तथा 12वीं में 69 प्रतिशत रिजल्ट रहा***सी.एम. राइज विनोबा स्कुल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा

झाबुआ18 hours ago

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान की नामांकन रैली 25 को , अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करावे:-  ताराचंद गादीया (भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता )

झाबुआ18 hours ago

हनुमान टेकरी पर आयोजित कार्यक्रमों में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआने मारी बाजी,

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान कल भरेगी नामांकन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद , अलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या पहुंचेंगे समर्थक झाबुआ ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!