झाबुआ

नपा अध्यक्ष के वार्ड में रोड़ में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे

Published

on

झाबुआ – शहर के वार्ड क्रमांक 14 रामकृष्ण नगर जो कि नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड है इस वार्ड में यू तो विकास के नाम पर कोई बड़े कार्य की आवश्यकता नहीं है हां यह जरूर है कि इस वार्ड में बगीचे की आवश्यकता  है जिस पर संभवत कार्य भी चल रहा है वही इस वार्ड में वरदान हॉस्पिटल की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं इन गढ़ों में बड़ी बडी गिट्टी भी साफ़ तौर पर नजर आ रही है जिससे पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बरसात होने के कारण गढ़ों में पानी भर जाने से इन गढ़ों की गहराई भी समझ नहीं आती है जिससे वाहनों से गिरने का डर भी बना हुआ है । पैदल चलने वाले वाहनों को इन गड्ढों में पानी भर जाने पर तथा वाहनों के निकलने पर गंदा पानी उड़ने से ,स्कूल विद्यार्थी के कपड़े भी खराब हो रहे हैं तथा इस रोड पर गिट्टी जगह-जगह बिखरी हुई है जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही है । रामकृष्ण नगर के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शहर के जागरूक नागरिक ने इन गड्ढों को लेकर फोटो पोस्ट भी किया है जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि भी ग्रुप में शामिल है । देखना यह दिलचस्प होगा कि नपाअध्यक्ष स्वयं अपने वार्ड के रोड की दुर्दशा को लेकर और वार्ड वासियो की परेशानियों को लेकर , नवीन रोड निर्माण या रिपेयर कार्य प्रारंभ करेंगे या फिर वार्ड वासी परेशान होते रहेंगे…..?

Trending