RATLAM

विश्व कल्याण और स्वास्थ्य के लिए महंत अभिषेक गिरी करेगें त्रिशूल अभिषेक का संकल्प । अच्छी बारिश  स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए बुधवार को प्रातः 6 बजे सम्पन्न होगा अनुष्ठान ।

Published

on

विश्व कल्याण और स्वास्थ्य के लिए महंत अभिषेक गिरी करेगें त्रिशूल अभिषेक का संकल्प ।
अच्छी बारिश  स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए बुधवार को प्रातः 6 बजे सम्पन्न होगा अनुष्ठान ।

रतलाम । पंच मंदिर में आयोजित एक विशेष रुद्राभिषेक अनुष्ठान में, पंडित जी ने विश्व कल्याण और सभी भारतवासी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए त्रिशूल अभिषेक आज 17 जुलाई को सम्पन्न होगा । यह अनुष्ठान इंद्रदेवता को प्रसन्न कर अच्छी बारिश  स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए  17 जुलाई बुधवार को प्रातः 6 बजे सम्पन्न होगा ।
पण्डित अभिषेक  गिरी ने त्रिशुल का कहत्व बताते हुए कहा कि शिव का त्रिशूल हर व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार दंड देता है। घर में सुख समृद्धि के लिए , मुख्य द्वार के ऊपर बीचों बीच त्रिशूल लगायें या बनायें। त्रिशूल आकृति तभी धारण करें , जब आप का मन, वचन और कर्म पर पूर्ण नियंत्रण हो। भगवान शिव इस दुनिया के सारे आकर्षण से मुक्त हैं । पुराणों के अनुसार भगवान के तीनो नेत्रों को त्रिकाल का प्रतीक माना गया है। जिसमें भूत, वर्तमान और भविष्य का वास होता है। स्वर्गलोक, मृत्युलोक और पाताललोक भी इन्ही तीनों नेत्रों के प्रतीक हैं। भगवान शिव ही एक ऐसे देव हैं जिन्हें तीनों लोको का स्वामी कहा गया है। कामदेव का वास प्रत्येक मनुष्य के अंदर होता है, उसे अपने विवेक और बुद्धि द्वारा मन में उठने वाले क्रोध और अवांछित काम वासना को शांत करना चाहिए।अतः त्रिशुल के अभिषेक का पुरातन धार्मिक महत्व है और इस अनुष्ठान में शामील होने वालों की मनो कामना भगवान शिवजी निश्चित ही पूर्ण करते है ।
उन्होने बताया  कि त्रिशुल अभिषेक यात्रा नगर के काशी विश्वनाथ मंदिर शास्त्री नगर, धराडं महाकालेश्वर मंदिर, विरुपाक्ष महादेव मंदिर, बिलपार्क बैजनाथ महादेव मंदिर बदनावर, नागेश्वर महादेव बदनावर में विशाल चल समारोह के साथ संपन्न होगी । इस अनुष्ठान के माध्यम से, विश्व कल्याण और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जावेगी । जनज न का विश्वास है कि यह अनुष्ठान सम्पूर्ण समुदाय के लिए शुभ और समृद्धि लाएगा।
पण्डित गिरी  के अनुसार इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागी होगें ।  कमलेश प्रजापति, प्रतीक शर्मा, प्रियांशु शर्मा, शुभम सोमानी, ओम सिंहल,  ओम प्रकाशख् दुर्गेश ,तनिष्क शर्मा इस दुर्लभ अनुष्ठान में भाग लेंगे । सभी ने विश्व कल्याण और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। त्रिशूल अभिषेक की शुरुआत बुधवार को शिव हनुमान मंदिर कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 से प्रारंभ होगी । ठाकुर अजय सिंह सोलंकी द्वारा त्रिशूल की विधिवत पूजा कर यात्रा प्रारंभ करेंगे।

Trending