झाबुआ

जीवन के प्रारंभिक 25 वर्ष तक लक्ष्य केवल विद्यार्जन हो- डॉ.सुनील मिस्त्री                

Published

on


(डॉ.मिस्त्री ने कहा कि आज में जिस मुकाम पर हूं उसमें इसी संस्था के शिक्षकों की कड़ी मेहनत है!)

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा को पीएम श्री एकीकृत स्कूल झकनावदा नामित होने के बाद स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि व्याख्यान के अवसर पर संस्था के भूतपूर्व छात्र एवं विशेष अतिथि डॉ.सुनिल मिस्त्री, डीन  एपेक्स कॉलेज मेडिकल साइंस वाराणसी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के प्रारंभिक 25 वर्ष अगर कड़ी मेहनत करके विद्यार्जन किया जाए तो शेष 75 वर्ष अपना जीवन अच्छे से गुजरेगा l साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अंदर अच्छे गुणों का विकास करे एवं सोशल मीडिया से दूर रहे और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा।विशेष अतिथि जो भी संस्था के भूतपूर्व छात्र भी है, उन्होंने अपनी संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा को नमन किया एवं अपने समय के गुरुजनों को याद करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेशचंद्र चौरसिया,अध्यापक गण हेमेंद्र कुमार जोशी, राकेश मग, नारायणदास बैरागी ने विशेष अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा को पीएम श्री विद्यालय होने पर विद्यालय के सभी अध्यापक के अथक परिश्रम एवं मेहनत की सराहना की एवं जिलाधिकारी कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त शिक्षा अधिकारियों के नाम धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही चौरसिया ने बताया कि पीएम श्री एकीकृत विद्यालय झकनावदा में विशेष अतिथि व्याख्यान के पूरे सत्र में पांच अलग अलग विषयों के अतिथि विद्वानों के व्याख्यान होने है, जिसकी शुरुआत आज से विद्यालय में हुई है। इस अवसर पर शिक्षक शैलेंद्र सोलंकी, श्रीमती पार्वती चौहान,शत्रुघ्न मालवीय, कैलाश कटारा,श्रीकांत यादव, संदीप पाटीदार ,दिनेश बघेल उपस्थित रहे!

Trending