झाबुआ

पुलिस विभाग द्वारा कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा की उपस्थिति में 16 जुलाई को केथोलिक  मिशन स्कूल झाबुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को जीवन में अच्छे नेतृत्व के महत्व को समझाते हुए बेहतर नेतृत्व क्षमता विकसित करने के गुण भी बताए साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में बच्चो को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया की मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग करने से बचे, साथ ही AI आधारित वाइस चेंजिंग app ke माध्यम से होने वाले फ्रॉड के बारे में भी बच्चो को जागरूक किया गया एवं बच्चो को कम से कम मोबाइल के उपयोग की सलाह दी। बिना बताए घर से चले जाने पर अवयस्क बच्चो व उनके परिवार जन किस तरह नकारात्मक रूप से प्रभावित होते है । इस संवेदनशील विषय पर जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को विस्तृत रूप से समझाया गया। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा बच्चो को साइबर अपराधो के बारे में समझाते हुए उन्हें बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे, व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर आई अनजान फाइल्स जैसे APK file आदि को डाउनलोड न करे, केवल “https” secure website पर ही जानकारी सर्च करने की सलाह दी।  कार्यक्रम में बच्चो को यातायात नियमों के बारे में एवं रक्षा सखी टीम द्वारा गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र छात्राएं सहित यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जयराज सोलंकी, रक्षा सखी उप निरीक्षक श्रीमती अनिता तोमर एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

Trending