जोबट – राजस्व प्रकरणो मे पारदर्शिता लाने और आंतरिक प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के प्रयासों के चलते मध्यप्रदेश में राजस्व प्रकरणों का समाधान करने राजस्व महाअभियान शुरू किया गया है जिसके तहत जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा जोबट एवं उदयगढ़ तहसीलदार , पटवारी , आरआई की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए , राजस्व अभियान के तहत राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण में 15 जुलाई 2024 से 30 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत राजस्व विभाग के नामांतरण बंटवारा सीमांकन और अभिलेख दुरुस्ती आदि कार्य किए जाएगे। इस अभियान की तैयारी और कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिले की प्रत्येक तहसील अधिकारियों , पटवारियों एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कर युद्ध स्तर पर इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा ।