जोबट

जोबट – गायत्री गोपाल गौशाला ट्रस्ट द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गो ग्रास रथ का शुभारंभ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – सेवा पर्मो धर्म , निस्वार्थ गो सेवा के संकल्प को सार्थक रूप देने वाला गायत्री गोपाल गोशाला ट्रस्ट द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गो ग्रास रथ का शुभारंभ किया जाएगा इस कार्यक्रम मे एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम भी शामिल किया गया है , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री एवं अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान , विशेष अतिथि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , जिला पंचायत सिईओ अभिषेक चौधरी एवं ट्रस्ट के संरक्षक शिवनारायण सक्सेना की उपस्थित रहेंगे , कार्यक्रम रविवार 21 जुलाई 2024 स्थल गायत्री गोपाल गौशाला बाघ रोड पर होगा , यह रथ का प्रमुख उद्देश्य नगर मे भ्रमण कर नगर वासियो से खाद्य सामग्री एकत्रित करना ताकि गो वंसो को पर्याप्त भोजन प्रदान किया जा सके , गो ग्रास रथ प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से नगर में संग्रहण हेतु निकलेगा ।

मुख्य बिंदु –

  1. गो माता की सेवार्थ कम से कम एक रोटी अवश्य प्रदान कर पूण्य लाभ प्राप्त करें ।
  2. सुखे अन्न जैसे गेहूं, जुवार, मक्का, बाजरा, चावल, धान आदि प्रदान कर सकते हैं ।
  3. गो ग्रास रथ पर नगदी दान हेतु दान पात्र लगाया गया हैं, नगद राशि दान पात्र में डालकर गो सेवा कर सकते हैं ।
  4. आपके घर में, मंदिर में, अन्य कार्यक्रम में चढ़े हुऐ फुल एवं मालाऐं नदी या सड़क पर न डालकर गो ग्रास रथ में देवें उक्त माला खाद बनाने के काम आएगी ।
  5. गीली भोज्य सामग्री जैसे सब्जी या दाल रथ में ना देवे। क्योंकि वह खराब हो जाती हैं ।
  6. उक्त कोई भी सामग्री पोलीथीन बेग में ना देवे । पोलिथीन पर्यावरण के लिये हानिकारक हैं ।
  7. दान राशि आप ऑनलाईन भी नीचे दिये गये क्युआर कोड से भी कर सकते हैं ।

Trending