झाबुआ

रतलाम में बन रहा है देश का पहला और सबसे बड़ा GOLD PARK*

Published

on

रतलाम में बन रहा है देश का पहला और सबसे बड़ा GOLD PARK*

अपने सराफ़े के लिये देश भर में सूप्रसिद्ग रतलाम शहर को मिल रही एक बड़ी सौग़ात। 6 एकड़ में फैले हुए 8 मंज़िली समदरिया गोल्ड पार्क में बसेगा अब रतलाम का नया सराफ़ा बाज़ार। इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल डिज़ाइन, फ़ुली एयर कंडीशंड मॉल, अत्याधुनिक सुविधाओं एवम् सिक्योरिटी के साथ लगभग 2000 वाहनों की पार्किंग की भी रहेगी सुविधा। सराफ़ा व्यापार से सम्बंदित सारी अन्य सुविधाय जैसे स्ट्रॉंग रूम, कारीगरी, टेस्टिंग लैब, मैन्यूफ़ैक्चरिंग फैसिलिटी जैसी सभी महत्वपूर्ण सुविधाय भी होंगी उपलब्ध।
इसी के साथ इस Gold Park में 3 star होटल, मल्टीप्लेक्स, गेम जोन, फ़ूड कोर्ट, ऑफिस स्पेस, स्टूडियो अपार्टमेंट्स, मल्टी क्विज़ीन रेस्टॉरेंट्स सहित कही अन्य आकर्षण भी रहेंगे मौजूद।
महाकौशल के सबसे बड़े बिल्डर Samdariya Group के इस प्रोजेक्ट की चर्चा प्रदेश भर में बनी हुई हे।

Trending