गुरु हमें अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं-श्रीमती सुरज डामोर।
महिला पंतजलि योग समिति 21 जुलाई को मनायेगा गुरू पूर्णिमोत्सव ।
झाबुआ। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पतंजलि महिला योग समिति द्वारा 21 जुलाई रविवार को स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ गुरू पूर्णिमोत्सव मनाया जावेगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए पतंलि योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा एवं पूर्व आयएस अधिकारी तथा विश्व मांगल्य सभा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुरज डामोर ने बताया कि बाबा रामदेव एवं हमारे सभी के गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने व गुरु के जैसा बनने का संकल्प लिया जावेगा । इस मौके पर गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए महिला पतंजलि योग समिति की श्रीमती सूरज डामोर ने कहा कि गुरु हमें अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु के महत्व को हमारे सभी संतो, ऋषियों एवं महान विभूतियों ने उच्च स्थान दिया है। हमारे जीवन के प्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। जो हमारा पालन-पोषण करते हैं, सांसारिक दुनिया में हमें प्रथम बार बोलना, चलना तथा शुरुवाती आवश्यकताओं को सिखाते हैं। अतरू माता-पिता का स्थान सर्वोपरी है। जीवन का विकास सुचारू रूप से सतत् चलता रहे उसके लिये हमें गुरु की आवश्यकता होती है।
सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा कि गुरु के दिखाए मार्ग पर चल कर मनुष्य कठिन से कठिन राह को भी आसान बना लेता है । उन्होंने कहा कि गुरु के दिखाए मार्ग पर चल कर न केवल मनुष्य कठिन से कठिन राह को भी आसान बना लेता है, बल्कि वह गुरु की प्ररेणा से परमात्मा के साथ भी अपने तार जोड़ सकता है।
स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में प्रातः 7 बजे श्रद्धा के साथ गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जावेगा। सुश्री रूकमणी वर्मा ने नगर के सभी योगप्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में सहभागी बने ।