झाबुआ

झाबुआ – शिक्षा के साथ आदर्शता : केशव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को स्पष्ट किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो 2

झाबुआ – केशव इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का उत्सव: छात्रों ने किया हवन, रूही खान ने उजागर किया सफल जीवन के लिए गुरु का महत्व । इस अवसर पर छात्रों ने धार्मिक उत्साह के साथ हवन किया, जिसमें उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में ज्ञान और प्रज्ञा के लिए प्रार्थनाएँ की।विद्यालय के प्रत्यक बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक के साथ गायत्री मंत्र के साथ हवन कुंड में आहुति डाली। पादुका पूजन एवं गुरुजी श्री हेडगेवार एवं श्री गोलवरकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस दिन के महत्व को उजागर करते हुए, वैष्णवी राठौर ने गुरु के त्याग पर भाषण दिया, जिसमें शिक्षकों के भूमिका पर बल दिया और छात्रों के मानसिक विकास और अमूल्य ज्ञान के अनुप्राणने का बाध्यतापूर्वक वर्णन किया।इस कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण रूप से हुआ जिसमें छात्रों ने अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके शैक्षिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उदित जी पंड्या ने पंडित की भूमिका निभाते हुए विधिवत शिक्षकों एवं बच्चों से हवन पूजन करवाया। प्राचार्य श्रीमती शालू जी जैन ने बताया ऐसे उत्सव न केवल ज्ञान के प्रति सम्मान बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों और उनके शिक्षको के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करते हैं।उप प्राचार्य जितेंद्र खतेडिया जी ने हवन में आहुति डालकर गुरु को नमन किया। संचालक ओम जी शर्मा , अथर्व जी शर्मा एवं मयंक जी रूनवाल ने सभी छात्रों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी ।

Trending