झाबुआ

गुरु के सम्मान मे लगाए पौधे वृक्ष भी गुरु के समान ही हमारी रक्षा करते हैं जल बचाने का भी दिया संदेश

Published

on

गुरु के सम्मान मे लगाए पौधे

वृक्ष भी गुरु के समान ही हमारी रक्षा करते हैं

जल बचाने का भी दिया संदेश

रतलाम 19 जुलाई 2024/जिले के लोक स्वास्थ भौतिकी विभाग द्वारा प्रति शनिवार संचालित वृक्ष लगाओ जल बचाओ अभियान के अंतर्गत पिपलोदी ग्राम पंचायत के ग्राम बावड़ीखेड़ा में माध्यमिक स्कूलटंकी परिसर एवं माता मंदिर प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर विभाग की टीम ने गुरु के सम्मान में पौधारोपण एवं पौधों को बड़ा करने का लिया संकल्प लियासाथ ही जल गुणवत्ता एवं उसके सही उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि वृक्ष भी गुरु के समान हमारी रक्षा करते हैंहमें शांति तथा शीतलता प्रदान करते हैं। पूर्व मे ऋषि मुनि अपनी साधना वृक्षों के नीचे बैठकर ही करते थे हमारे जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व है देश में वृक्षों की पूजा की जाती है क्योकि यह  हमारे जीवन को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन  देते है।

कार्यक्रम में श्री प्रितपाल सिंह चौहानश्री संजय जैनश्री बबन बेनलश्री सागर सक्सैनाश्री जितेंद्र परमारश्री हेमंत परमारश्री मयूरशिक्षक श्री परवेज़ पठानश्री दशरथ निनामानल चालक मायारामश्यामराशिगोवर्धनअरुणमायाऋतुराज ,सुभाष आदि उपस्थित थे।

Trending