शारदा विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई, जिसमें सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया और आहुति दी।
हवन के पश्चात विद्यालय के छात्रों ने संस्कृत श्लोकों, भजनों और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। छात्रों ने महर्षि वेद व्यास और मां सरस्वती की पूजा अर्चना भी की।
कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य मकरंद आचार्य ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और गुरुओं की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गुरुओं का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च होता है और वे हमें सही मार्गदर्शन देकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। विद्यार्थियों ने भी अपने भाषणों में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को दर्शाया और गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल बना रहा।संपूर्ण कार्यक्रम संस्था संचालक किरण शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा आचार्य ने किया ।