झाबुआ – शहर में पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटना होने के बाद , अब चोरों द्बारा किराना दुकानों को निशाना बनाते हुए, दिनदहाड़े करीब तीन किराना व्यापारियों के यहां से 6 से अधिक तेल के डब्बे चोरी किए हैं । और तीनों घटना एक ही दिन की है । चोरों की गैंग में से एक सदस्य किराना दुकान पर पहुंचकर व्यापारी से सामान लेने हेतु मोबाइल पर लिस्ट दिखाता है जब वह व्यापारी उसे लिस्ट में व्यस्त होता है तब उसे गैंग का अन्य सदस्य दुकान के बहार रखे सामान को चोरी करता है और इसी तरह शहर की पारुल किराना , शाह किराना और राजलक्ष्मी किराना स्टोर पर चोरों ने दुकानदार को सामान की लिस्ट में उलझा कर, तेल के डब्बे चोरी किए । शाह किराना स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दुकान के बाहर रखे हुए तेल के डब्बे को किस प्रकार गैंग के सदस्य लेकर निकले । लिस्ट बताने के बाद व राशि पूछने के बाद वह सदस्य दुकान से चला जाता है और बाद में जब व्यापारी सामान चेक करता है तो चोरी होना पाया जाता है । तीनों ही व्यापारीयों ने पुलिस कोतवाली में आवेदन देकर चोरों की गैंग को पकड़ने की मांग की है । सूचना मिलते ही पुलिस भी दुकानों पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है ताकि गैंग को पकड़ा जा सके । जब इस बात की खबर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक से फोन पर सारी स्थिति की जानकारी दी और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने हेतु निवेदन किया । सकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संजय कांठी ने सभी किराना व्यापारियों और अन्य व्यापारीयो से अपील की है कि वह अपने दुकानों के बाहर रखे सामान का ध्यान रखें और सुरक्षा अवश्य करें । यह गैंग अन्य दुकानों पर भी जा सकती है ।तथा कोई भी चोरी की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि इन चोरों को पकड़ा जा सके ।