झाबुआ

मेट्रो एजुकेशन एकेडमी थांदला में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

Published

on

मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  श्री अशोक अरोड़ा रहे।

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  थांदला के मेट्रो स्कूल मे  गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के जिला अध्यक्ष अशोक जी अरोरा ने अपने सम्बोधन में गुरु पूर्णिमा के महत्व बताते हुवे कहा की इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्मदिवस है । महर्षि वेदव्यास जी द्वारा कई पुराणों की रचना की गई ।जब से इस दिन को गुरु पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाया जाता है।गुरु का अर्थ है की अंधकार से प्रकाश की और ले जाए वही गुरु होता है हमारे जीवन की प्रथम गुरु हमारी माता होती है जो इस संसार से हमारा परिचय करवाते हुवे हर पदार्थ, जीवों, रिश्तों से हमारा परिचय माता पिता करवाते है इसलिए इनकी वंदना और पूजन सर्वप्रथम और प्रतिदिन करना चाहिए ।जिससे भी हम सीखते हैं वे सभी हमारे गुरु होते हैं। शिक्षको को भी संबोधित करते हुवे बोला की आपके आंचल में प्रलय और निर्माण पलते है आप सभी को शिक्षा देने के लिए ईश्वर ने आपको चूना है आपके सेवा कार्य से आप विधार्थियो का भविष्य संवारने का जो कार्य कर रहे हो वो ईश्वर की इच्छा है यह कार्य कोई साधारण कार्य नहीं हे यह कार्य पवित्र कार्य है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी स्वप्रेरणा से शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे विधार्थियो ने एकल गीत देश हमे देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखे, गुरु ध्रोम्य और शिष्य आरूणी पर नाटक कर विधार्थी ने गुरुओं के प्रति आस्था,श्रद्धा का अनुपम मंचन किया, गुरुओं के प्रति श्रद्धा सामूहिक नृत्य और गुरु के प्रति श्रद्धा अपने भाषण से प्रकट की इस अवसर पर अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि वेद व्यास जी और सरस्वती जी को तिलक और माल्यार्पण कर की गई। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका विद्या भदाले द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से विद्यालय के संचालक भूषण भट्ट और प्राचार्य और संस्था की सीनियर शिक्षिका वृंदा छाजेड़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम और उपस्थित अतिथियों का आभार संजय सिंह द्वारा किया गया

Trending