झाबुआ

महज 16 वर्ष की अवस्था मे मुमुक्षु बनने जा रही है मीमांशा……..

Published

on

झाबुआ/ पेटलावद – एक और जहां भौतिकवाद में बच्चे बहुत ही छोटी उम्र में भौतिक विलासिता के साथ मोबाइल व अन्य साधनों में व्यस्त हो जाते हैं तथा सुखी जीवन जीने का प्रयास करते हैं वही पेटलावद की बेटी ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही इन सारी सुख सुविधाओं को त्याग करते हुए, संयम पथ पर अग्रसर होने का निर्णय लिया और मात्र 16 वर्ष की अवस्था में अब मुमुक्षु बनने जा रही है मीमांसा । मीमांसा की प्रबल इच्छा शक्ति को ध्यान में रखते हुए तेरापंथ के सरताज आचार्य जी महाश्रमण जी ने मीमांसा को  पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की अनुमति दी है ।

गत दिवस गुजरात की डायमंड नगरी सूरत शहर में तेरापंथ धर्मसंघ के संस्थापक आचार्य श्री भिक्षु के जन्मदिवस व बोधिदिवस के पावन अवसर पर पेटलावद निवासी सुश्री मीमांशा (ऐनी) पटवा सुपुत्री पंकज जे.पटवा-श्रीमती मोना पटवा ,सुपौत्री स्व.श्री जसवंत जी पटवा-श्रीमती कान्ताबाई पटवा को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महत्ती कृपा कर मुमुक्षु के रूप में पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की आज्ञा प्रदान की। जहाँ रहकर मीमांशा शिक्षा व साधना के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगी। इस अवसर पर सुश्री मीमांशा पटवा ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि वैराग्य भावना के साथ संयम पथ के लिए मुझे पूरी तरह तैयार करने में साध्वी श्री प्रबलयशाजी,साध्वी श्री मधुबालाजी आदि ठाणा की विशेष प्रेरणा रही। साथ ही वर्तमान में चातुर्मास हेतु पेटलावद में विराजित साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी ने भी मुझ पर विशेष कृपा बरसाई है। गुरुदेव के समक्ष अपनी भावनाएं रखते हुए सुश्री मीमांशा ने गुरुदेव से मालवा चातुर्मास हेतु विशेष विनती की। गौरतलब है कि संयम पथ की ओर अग्रसर मीमांशा (ऐनी) की उम्र महज 16 वर्ष है और वह धार्मिक माहौल में पली ओर बढ़ी हुई है ओर धर्म के प्रति बचपन से ही विशेष लगाव रहा है। सुश्री मीमांशा को मुमुक्षु के रूप में पारमार्थिक शिक्षण संस्था में प्रवेश की आज्ञा मिलने पर सम्पूर्ण तेरापंथ समाज एवं सकल जैन श्रावक समाज व समाज से जुड़ी अन्य समस्त विभिन्न्न संस्थाओं सहित नगर की अन्य सामाजिक संस्थाओं व पारिवारिक व स्नेहीजनों ने सुश्री मीमांशा को मुमुक्ष के रूप में आज्ञा मिलने पर उसकी अनुमोदना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Trending