झाबुआ

रोटरी क्लब झाबुआ का राहत शिविर मेरे कार्यकाल का सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रकल्प : गवर्नर रितु ग्रोवर*

Published

on

*रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा को सेवा कार्यों के बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ़ दी ईयर एवं रोटरी का सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू(क्रिस्टल)का अवार्ड मिला*

*

*रोटरी क्लब झाबुआ को विभिन्न सेवा कार्यों के लिए चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में कुल 43 अवार्ड प्राप्त हुए*।

चित्तौड़गढ़ में आयोजित रोटरी क्लब के वर्ष 2023-24 के “हमउत्सव” रोटरी उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा को रोटरी के सर्वोच्च अवार्ड सर्विस ऑफ़ एवेन्यू (क्रिस्टल अवार्ड),वर्ष 2023-24 का बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट 3040 का अवार्ड एवं राहत स्वास्थ शिविर के लिए अवार्ड प्रदान करा रोटरी के वरिष्ठ सदस्य उमंग सक्सेना को रोटरी में उत्कृष्ठ सेवा सम्मान अवार्ड, रोटरी डिस्ट्रिक्ट के कर्मयोगी के अवार्ड से नवाज़ा गया एवं क्लब के सदस्यों को सत्र 2023-24 के अपने कार्यकाल में अनेक सेवा प्रोजेक्ट के कार्य  सफलता पूर्वक करने के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की  गवर्नर रितु ग्रोवर द्वारा विभिन्न सेवा के प्रकल्पों जैसे  , पौधा रोपण कार्यक्रम पर्यावरण के लिए , हाथ थैला गाड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए,राहत मेगा स्वास्थ शिविर जिसमे हज़ारो लोगो का स्वास्थ प्रशिक्षण एवं सर्जरी शिविर पब्लिक इमेज के अनेकों कार्यक्रम के लिए ,रोटरी इंटरनेशनल डोनेशन के लिए, मानव सेवा जैसे आदि अलग-अलग विधा के अवार्ड से नवाजा गया।डिस्ट्रिक्ट 3040 के अवार्ड कार्यक्रम में मौजूद समस्त क्लब के सदस्यों द्वारा झाबुआ क्लब के कार्यों को सराहा एवं झाबुआ क्लब द्वारा इतना बड़ा स्वास्थ शिविर करने के लिए बहुत बधाई प्रेषित करी एवं तालियों के साथ अभिवादन करा गया।क्लब को अनेकों सेवा में इतने अवार्ड की प्राप्ति पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, नुरुद्दीन पिटोलवाला, उमंग सक्सेना, यशवंत भंडारी,प्रकाश रांका, प्रमोद भंडारी,प्रदीप जैन,नीरज राठौर, मनोज अरोरा, हिमांशु त्रिवेदी,अमित जादोन, संदीप जैन राजरतन, प्रताप सिक्का, मनोज पाठक,सचिव ईदरिस बोहरा, अर्चना राठौर,पद्मजा सक्सेना एवं निलेश शर्मा ने बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में क्लब का नाम और उच्चाइयों पर लाने हेतु सेवा के अनेकों का काम करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही।



रोटरी में परचम लहराने के लिए उमंग जी एवं कार्तिक जी बधाइयां,झाबुआ जिले के लिए बड़े गर्व की बात
नीरज राठौर- अध्यक्ष सामाजिक महासंघ झाबुआ

रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा एवं उमंग सक्सेना जी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं अपने झाबुआ ज़िले और क्लब का नाम रोशन करा
नुरुद्दीन पिटोलवाला – रोटरी सदन ट्रस्टी

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Trending