आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने राजस्व महा अभियान 2 . 0 अंतर्गत जिले के गांवों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो 2

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा बुधवार को जिले के गांवों में पहुंचकर राजस्व महा अभियान 2.0 अंतर्गत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया गया , कलेक्टर ने ग्राम लालाखेड़ी, कालियाखेड़ी एवं हनुमान निपानिया में पहुंचकर राजस्व महा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों का जायजा लेकर, समग्र की आधार ईकेवाईसी व खसरा से आधार व समग्र लिंकिंग से शेष कृषकों के बारे में जानकारी लेकर अभियान अंतर्गत 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत किसानों की समग्र से आधार ईकेवाईसी एवं खसरे से आधार/ समग्र लिंकिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश हल्का पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को दिए। उन्होने कहा कि राजस्व महा अभियान अंतर्गत गांव में आयोजित होने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे कि कृषक उपस्थित होकर ई-केवाईसी व समग्र लिंकिंग का कार्य करवा सके , कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए राजस्व महा अभियान 2.0 की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा राजस्व संबंधी प्रकरणों को निराकरण एवं राजस्व अभिलेखों त्रुटियों को दूर करने हेतु 18 जुलाई से 31 अगस्त तक अभियान संचालित किया जा रहा है। जिन कृषकों के आविवादित नामांतरण बंटवारे के प्रकरण लंबित है, वह अभियान के दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार से निराकरण करवाये, समग्र से आधार ई-केवाईसी एवं खसरे की समग्र लिंकिंग करवाना सभी कृषकों के लिए जरूरी है, जिससे की शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता रहे। सभी कृषक गांव में आयोजित शिविरों में ईकेवाईसी एवं समग्र लिंकिंग करवाए, राजस्व अभिलेख संबंधी कोई भी त्रुटि है तो वह भी दुरुस्त करवाये  , कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना में मिल रहे लाभ के बारे में भी जानकारी ली , इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, नायब तहसीलदार पारस वैश्य, पटवारी श्वेता वैश्य, सरपंच देवीसिंह बगड़ावत सहित किसान व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Trending