झाबुआ

स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली बिलों में हुई भारी बढ़ोतरी……शहरवासी परेशान….. एमपीईबी में कोई सुनवाई नहीं…..

Published

on

झाबुआ – मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा झाबुआ शहर में सभी पुराने मीटर को हटाकर, नए स्मार्ट मीटर लगाए गए। यह स्मार्ट मीटर शहर के सभी वार्डों में उपभोक्ताओं के विरोध के बाद भी लगाए गए । वही इन स्मार्ट मीटर के लगने के बाद विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मनमाने या भारी भरकम बिल दिए जा रहे हैं या यूं कहें कि पूर्व में आ रहे बिलों से दो से तीन गुना अधिक बल दिए जाने से बिजली उपभोक्ता परेशान है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अधिक बिजली बिलों की समस्या को देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं विद्युत विभाग द्वारा इन राशि को नहीं भरने पर कनेक्शन काटने की बात भी कहीं जा रही है ।

जानकारी अनुसार विद्युत विभाग द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए गए । यह स्मार्ट मीटर किस आदेश के तहत लगाए गए, इसकी भी जांच होना चाहिए ।  लेकिन शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद ही बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है शहर के ही किशनपुरी निवासी विनोद ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के पूर्व मेरे बिजली बिल करीब रू 250 से ₹500 के बीच आता था लेकिन नए मीटर लगने के बाद से ही यह यह बिल रू 1500 से ₹2500 के बीच आ रहा है । वही राजगढ़ नाका के व्यापारी ने बताया कि पहले जो बिल रू 200 से ₹300 आता था वह 500 से ₹600 हो गया है ।  वहीं राजवाड़ा परिसर के अंदर एक निवासीगण ने बताया कि पूर्व में बिल जो 1500 से 2000 के बीच आता था वह अब 4000 से 6000 के बीच आ रहा है वही विवेकानंद निवासी अब्दुल भाई ने भी बताया कि जो बिजली बिल पूर्व में 1000 से 1500 के बीच आता है वह रू 4000 से 5000 के बीच आ रहा है वही इन भारी भरकम बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर,  शहर के युवा पार्षद ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली है जिसमें दर्शाया गया कि बिजली बिल  रू 5000 से 10000 रुपए आ रहे हैं । युवा पार्षद की इस पोस्ट को कई लोगों ने सही बताते हुए , अपनी व्यथा व्यक्त की है । वही थांदला के निवासी ने भी फेसबुक पेज पर बिजली बिल और स्मार्ट स्मार्ट मीटर को लेकर पोस्ट की है।वहीं झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने भी झाबुआ राजवाड़ा चौक पर विधायक चौपाल लगाई थी जिसके अंतर्गत करीब 200  शिकायतें एमपीईबी की थी । विशेष रूप से रफीक मोहम्मद ने बताया कि उनका बिजली का बिल रू 12643 आया है वही अफरोज मकरानी ने भी बताया कि हर महीने बिजली बिल बढ़कर आ रहा है । प्रकाश भूरिया ने भी मीटर रीडिंग अनुसार बिजली बिल नहीं दिए जाने की बात कही । इसके अलावा अधिकांश शिकायत बढे हुए बिजली बिलों को लेकर है । कांग्रेस विधायक ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से यह प्रश्न किया था कि किस आदेश के तहत स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं । दूसरे दिन  विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने राणापुर में बरसते पानी में विधायक चौपाल लगाई । जिसमें मुख्य रूप से बिजली बिल की समस्याओं से संबंधित आवेदन आए । अधिकांश आवेदन गरीब व मजदूर परिवार के थे जिनमे दर्शाया गया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बहुत अधिक बिजली के बिल आ रहे हैं ।

Trending