लगभग 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर थांदला कर श्याम प्रेमी डॉक्टर दीपक सोनी,विजय सोनी,आशीष सोनी अपने साथियो के साथ पहुंचेंगे खाटू धाम।
थांदला (वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट) निस्वार्थ श्याम सेवा परिवार के सूत्र धार डॉक्टर दीपक सोनी अपने छोटे भाई आशीष सोनी व जीजा विजय सोनी,राकेश पाटिदार व अन्य साथियो के साथ थांदला से खाटू धाम लगभग 700 किलोमीटर तक पैदल यात्रा के लिए निकल पड़े है। जानकारी देते हुए श्याम प्रेमी डॉक्टर सोनी ने बताया की बाबा श्याम की असीम कृपा मुज़पर लगातार बरस रही है और मन मे भाव जाग्रत हुए की खाटू धाम तक पैदल यात्रा कर पहुंचना है बस मन मे बाबा के प्रति अपार आस्था व विश्वास लिए संकल्प के साथ बाबा का निशान लेकर थांदला से खाटू धाम की पैदल यात्रा को निकल पड़े। डॉक्टर दीपक ने बताया की बाबा का चमत्कार हि है की वे घर से खाटू जाने के लिए अकेले निकल पड़े थे लेकिन उनके पेटलावाद पहुंचते हि 2 अन्य श्याम प्रेमी पेटलावाद से व थांदला से उनके छोटे भाई व जीजा भी उनके साथ यात्रा के लिए निकल पड़े। डॉक्टर दीपक सोनी पेशे से फिजियो थेरेपिस्ट है और थांदला,पेटलावाद मे अपनी सेवाए दे रहे है साथ हि थांदला के निस्वार्थ श्याम सेवा परिवार के मुख्य सूत्र धार भी है बाबा के कीर्तन करवाना,हर ग्यारस पर दर्शानार्थियों को खाटू लेकर जाना उनकी सारी व्यवस्थाए करवाना विगत कई सालो से इनके द्वारा अनवरत जारी है।सेवा भावी डॉक्टर दीपक सोनी के खाटूधाम तक पैदल यात्रा की खबर पता चलते हि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पंणदा ,पार्षद समर्थ उपाध्ययाय,चेतन आचार्य,बमबम वैरागी,आशुतोष राठौड़,विपिन नागर,दुर्गेश पंचाल वरुण शर्मा,चंकी चौहान आदि ने श्री फल मला से अभिनन्दन कर यात्रियों को कुशल यात्रा हेतु शुभकामनाए दी।