झाबुआ

राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु “राजस्व समाधान शिविर” का आयोजन – कलेक्टर की पहल
जिले की समस्त तहसीलों में  एक दिवसीय शिविर 29 जुलाई को

Published

on


*

          झाबुआ 27 जुलाई, 2024। प्रायः देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीणजनों को लंबी दूरी तय कर कलेक्टर कार्यालय में राजस्व संबंधित ऐसे प्रकरण लेकर आना पड़ रहा है जिनका निराकरण ग्राम स्तर या तहसील स्तर पर किया जाना होता है। अतः ज़िला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ‘राजस्व समाधान शिविर’ का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे ग्रामीणजनों की राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर सकारात्मक रूप से किया जा सके। इसकी शुरुआत सोमवार 29 जुलाई 2024 से की जा रही है। ग्रामों का चयन राजस्व महाभियान 2.0 को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह शिविर जिले की समस्त तहसीलों के राजस्व अधिकारी द्वारा निर्धारित ग्राम पंचायतों में प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
            “राजस्व समाधान शिविर” में बी-1 वाचन कराया जाना, राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायत, सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, ई-केवाइसी, आधार समग्र ई- केवाइसी, जमीन संबंधी कब्जा दिलाने की कार्यवाही, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाली पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। 
            जिले की तहसील झाबुआ में ग्राम पंचायत बरखेड़ा एवं बावड़ी बड़ी, तहसील रामा में ग्राम पंचायत माछलिया एवं खरडू बड़ी, तहसील राणापुर में ग्राम पंचायत लम्बेला एवं बन, तहसील मेघनगर में ग्राम पंचायत बेड़ावली एवं पिपलौदा बड़ा, तहसील थांदला में ग्राम पंचायत सेमलिया एवं मादल्दा, तहसील पेटलावद में ग्राम पंचायत दुलाखेड़ी, बोलासा एवं बैंगनबर्डी में  “राजस्व समाधान शिविर” का आयोजन किया जायेगा।  संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित ग्राम पंचायतो में लगने वाले केम्प में अपने राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण एवं प्राप्त आवेदनो, शिकायतो का समाधान करेंगे।

Trending