झाबुआ

हरिनगर मे  एक युवक क़ी मौत के बाद हंगामा

Published

on

थांदला के हरिनगर चौकी का मामला  ग्रामीणों  ने पुलिस अभिराक्षा मे मौत होना बता कर किया थाने का घेराव

ग्रामीणों को चौकी से हटाने के लिये पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले.

जिले भर का पुलिस बल हरिनगर मे तैनात्

थांदला (वत्सल आचार्य)। ग्राम हरिनगर मे रविवार सुबह अफरा तफरी का माहोल बन गया जब सैकडो की संख्या मे ग्रामीण एक युवक के शव को लकडी के खाट पर रखकर पुलिस चौकी पर लेकर आये थोडी ही देर मे मामला गर्मा गया और पुलिस और ग्रामीणजन आमने सामने हो गये ग्रामीणो ने चौकी पर पथराव कर दिया जिससे बचने के लिये पुलिस वाले चौकी मे घुस गये वही बाजार मे लोगो ने दुकाने बंद कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मे पुलिस ने ग्राम छायन के एक युुवक रसन पिता वालसिंह किहोरी उम्र 52 वर्ष को घर से उठा लिया और तीन घंटे बाद पुलिस उसे वापस उसके घर के बाहर छोडकर चली जाती है और उसके बाद उसकी घर के बाहर ही मौत हो जाती है युवक की मौत से गुस्साए गांव के लोग सुबह मे शव को लेकर चौकी पर आते है और पुलिस से युवक को मारने की वजह पुछते हुवे शव को चौकी के बाहर रख देते है। जिसका बाद मामला गरमा गया और पुलिस को आंसु गैस के गोले छोडने के साथ ही दूसरी जगह से भी पुलिस बल बुलाना पडा। मृृतक के पुत्र गुलाब ने बताया कि मेरे पिताजी को पुलिस रात 12 बजे घर से उठाकर ले गई और दो घंटे बाद परिवार वालो को वापस ले जाने के लिये बुलाया परिवार के लोगे लेने नही पहुचे तो पुलिस ने ग्राम के सरपंच को मोबाईल से बुलाया और कहा कि इसे ले जाओ इसका काम नही है सरपंच ने भी मृतक को जब चौकी पर देखा था उस समय उसके सर के पीछे चोट लगी हुई दिख रही थी चौकी से मात्र तीन किमी घर पर पहुचते ही युवक की मौत हो जाती है। वही ग्राम के सरपंच तोलसिंग मुणिया ने बताया कि मृतक रसन पर किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नही था मृतक व उसके भाई के पुत्रो के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था उसके अलावा कोई प्रकरण मृतक पर नही था पुलिस ने मुझे रात तीन बजे बुलाया था और रसन को ले जाने के लिये बोला था। ग्रामीणो और परिवारजनो का आरोप है कि पुलिस ने रसन के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है इसलिये पुलिसवालो पर प्रकरण दर्ज किया जावे.
अभी मामला शांत है फिर भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमले के साथ नगर मे भ्रमण कर स्थति को काबू मे करने का भरसक प्रयास कर रही है.

Trending