एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है- सुश्री निर्मला भूरिया । बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं वन स्टाप सेंटर का मंत्रीजी ने किया निरीक्षण ।
एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है- सुश्री निर्मला भूरिया ।
बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं वन स्टाप सेंटर का मंत्रीजी ने किया निरीक्षण ।
झाबुआ । ’’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। पर्यावरण का असंतुलन का परिणाम है कि कोविड़ काल के दौरान हमें आक्सीजन के लिये भटकना पड़ रहा था जबकि वृक्ष सदैव हमारे द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाई-आक्साईड को अवशोषित कर हमे आक्सीजन उपलब्ध कराते है। हम सब देख रहे है कि प्रत्येक वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में असंतुलन है इसलिये हम सबकी जबावदेही बनती है कि हम कम से कम एक वृक्ष लगाये तथा आने वाली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोडे। वृक्ष मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें । एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना हैताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके।’’ उक्त बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने रविवार को माधोपुरा स्थित बाल संप्रेक्षण गृह परिसर मेें ’ एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के दौरान कहीं ।
इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के अलावा संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, बाल संप्रेक्षण गृह के बच्चो की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और बच्चो का नियमित अध्ययन हो इसके इसके निर्देश दिए बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे बच्चो को दिए जाने वाले भोजन और मीनू का परीक्षण भीं किया। सुश्री भूूूूरिया ने इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति एवं किए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया तथा एवं आवश्यक निर्देश जारी किये । ंइस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल एवम विकास राजूसिंह बघेल, सहायक संचालक चैहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दरो,तहसीलदार सुनील कुमार डावर सहित बडी संख्या में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधिगण तथा कार्यकर्तागण भी ं उपस्थित रहे।