थांदला (वत्सल आचार्य) एक पेड़ मां के नाम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनपद पंचायतद्वारा छोटी धामनी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया। आयोजन की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीजन भी उपस्थित थे । श्रीमती भाबर ने ग्रामीणों को पेड़ो की रक्षा और उनके संरक्षण की शपथ दिलाते हुवे कहा की वृक्षों की भी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करे। जिस तरह से हमारे माता पिता हमे जन्म देते है उसी प्रकार से वृक्ष भी हमे जीवन देते है। हमे हमारी धरती को हरा भरा रखना है तो सभी को वृक्ष लगाना चाहिए। जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र बराड़िया ने बताया की हमने छोटी धामनी की पहाड़ी पर तीन हजार पोधारोपण का लक्ष्य रखा है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जसवंत भाबर जनपद सदस्य मुकेश भाबर , यशवंत बामनिया, मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, जगजीवन राम दोहरे , सुरेश जैन सहित जनपद पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे।