झाबुआ

कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई

Published

on






            झाबुआ 29 जुलाई, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में सोमवार प्रात: 10.30  बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में  शासन की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
            कलेक्टर ने सर्वप्रथम जिला परिवहन अधिकारी से स्कूल बसों को चेकिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा सभी बसों की फिटनेस चेक कर उनमें सुरक्षा किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजानो के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने पर उनके कार्य की सराहना की गई। शिक्षा विभाग से शाला त्यागी बच्चों के सर्वे की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा से जोड़ने व जो बच्चे अभी शिक्षा से जोड़े गए हैं उन्हें नियमित शाला में बने रहने हेतु जनशिक्षकों एवं प्राचार्य को निर्देशित करने को कहा गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को स्पर्श पोर्टल पर छूटे हुए दिव्यांगजनो के पंजीकरण करने के निर्देश दिए।
             उप संचालक कृषि एवं कल्याण विकास विभाग अंतर्गत उर्वरक की स्थिति की समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा आवंटन प्राप्त कराने को कहा ताकि जिले में पर्याप्त मात्रा में किसानों को उर्वरक का वितरण किया जा सके। खाद्य विभाग अंतर्गत e-KYC व मोबाइल सीडिंग की समीक्षा की गई । शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण एवं राशन वितरण की स्थति की समीक्षा की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त कर सीडीपीओ राणापुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सीडीपीओ राणापुर को शुक्रवार तक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
              स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा कर दस्तक अभियान अंतर्गत स्क्रीनिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। खराब प्रगति पर बीएमओ मेघनगर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को लंबित पेंशन प्रकरणों की  समीक्षा  के निराकरण कर निर्देश दिए ।  आकांक्षी विकासखंड अंतर्गत चयनित इंडिकेटर पर लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। श्रम विभाग अंतर्गत संबल 2.0 योजना की समीक्षा कर पंजीयन कराएं जाने के निर्देश दिए।
              बैठक में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आई एल आर टी भोपाल संजय शर्मा जिला समन्वयक,के द्वारा वास एवं क्लाइमेट चेंज के विषय पर पर बात हुई। स्वास्थ केंद्रों के जलवायु अनुकूल बनाने के विषय के  बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें 10 ग्राम पंचायत एवं  12 स्वास्थ्य केंद्र में जलवायु अनुकूल बनाने हेतु सोलर पैनल, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, दिव्यांग अनुकूल शौचालय हर्बल गार्डन हर्बल गार्डन में ड्रिप सिस्टम लगवाने हेतु बोलो गया एवं ग्राम में सॉलिड लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट के लिए सेग्रीगेशन सेट के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कलेक्टर सहयोग की अपेक्षा की।
             इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending