झाबुआ

कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने के लिए व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली गई

Published

on

   झाबुआ, 29 जुलाई 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में बैठक ली गई।
              स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम डीआरपी स्थिति मैदान में किया जाता है । चुकी 15 अगस्त का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है व इस कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में छात्र छात्राए व आमजन सम्मिलित होते है इसलिए कार्यक्रम स्थल कॉलेज ग्राउंड में किए जाने पर चर्चा की गई। सभी अधिकारी समारोह स्थल पर समय पर उपस्थित रहे। प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे। शासकीय विभागों में रोशनी की जावे। समस्त विभाग से वन-टू-वन चर्चा की गई। समारोह स्थल पर परेड का आयोजन होगा, संदेश वाचन होगा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद में भी ध्वजारोहण किया जावे। स्वतंत्रता सग्रांम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान  किया जाए। समारोह स्थल पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जावे। उनका पालन सुनिश्चित करें। सभी समारोह एवं ध्वजारोहण स्थल पर साफ सफाई रखे। अपने कार्यालय में जिन्होंने अच्छा कार्य किया हो उन्हे पुरस्कृत भी करे। कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबध में आवश्यक निर्देश दिए।
          बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम एवं  अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Trending