Ranapur

कलेक्टर द्वारा विशेष जनसुनवाई राणापुर ली गई
एक आवेदक का जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र बनाया गया

Published

on



*

       झाबुआ 30 जुलाई, 2024।  कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई ली गई। आवेदक झितरा भूरिया पिता वेस्ता भूरिया द्वारा जन्म के अप्राप्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रुस्तुत किया गया था इस सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा त्वरित जन्म का अप्राप्यता प्रमाण बनाया गया।
         जनसुनवाई में आवेदक श्री शंकर अखाडिया ग्राम छापरखण्डा तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उसको संबल योजना में पंजीकृत करने  के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका श्रीमती  दिपिका पति प्रितम राठौड़ निवासी राणापुर तहसील रानापुर द्वारा बताया गया कि उनको मुद्रा लोन प्राप्त न होने से अत्यंत कठिनाई हो रही है उसे मुद्रा लोन स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक कालूसिंह टोकरिया निवासी ग्राम पंचायत मोरडुंडीया द्वारा बताया गया कि ग्राम खेडा माछलीयतीर में ग्राम के बिच में नाला होने से आमजनता को एक दुसरे फलियों में जाने के लिए 5 किमी घूमकर जाना पड़ता है पुलिया के निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक मोबेलाईजर ग्राम पंचायत नागनखेड़ी रतना द्वारा बताया गया कि ग्राम नागनखेडी रतना में मिडिल स्कूल 5 किमी दूर है ग्राम नागनखेड़ी रतना में मिडिल स्कूल की स्वीकृति के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
         आवेदक श्री अंतरसिंग निवासी ग्राम छापरखण्डा तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी करता है उसको संबल योजना में पंजीकृत करने  के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक रालुसिंह बिलवाल निवासी ग्राम छापरखण्डा झरी फलिया तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उनके फलिये के मेन रोड से झरी फलिया तक रास्ते पर बड़े- बड़े गड्डे एवं बारिश के चलते कीचड़ हो जाता है मेन रोड से झरी फलिया स्कूल एवं आंगनवाडी भवन तक लम्बाई 3किमी तक मोरम डलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
        आवेदिका सविता सिंगाड़ पिता रायचन्द सिंगाड़ निवासी ग्राम पंचायत धामनी नाना तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि सिंगाड़ फलिये में रोड तथा शौचालय के निर्माण के 2 वर्ष पूर्व मांग कि गई किन्तु अभी तक फलिये में रोड व शौचालय का निर्माण नही हुआ के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका ममता पिता विजयसिंह मेडा निवासी ग्राम पंचायत मातासुला बड़ा तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उनके पिता के नाम से अभी तक कोई भी आवास स्वीकृत नही हुआ है आवास स्वीकृत के करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक ग्राम पंचायत उबेराव द्वारा बताया गया कि ग्राम उबेराव में पानी कि बहुत समस्या है ग्राम उबेराव के गंगा फलिया में हेण्डपंप स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका लीला नाबु निवासी ग्राम पंचायत डिग्गी तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम डिग्गी में छात्रावास फलिये से स्कूल फलिये तक रोड कि समस्या हल करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में राणापुर निवासी एक महिला द्वारा कलेक्टर के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वयं बनाया हुआ तिरंगा भेंट किया।
        कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल  59 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending