*कलेक्टर द्वारा आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र, शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया*
झाबुआ, 30 जुलाई 2024। जनसुनवाई के पश्चात कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जीतेन्द्र सिंह चौहान एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय राणापुर में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर द्वारा विकासखंड राणापुर के ढोल्यावड में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र, सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। विकासखंड राणापुर के ढोल्यावड में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओ के टीकाकरण व दस्तक अभियान की जानकारी ली गई। उपस्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्वास्थ्य रजिस्टर को देखा गया उपस्थित स्टॉफ को रजिस्टर को प्रतिदिन मेंटेन करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओ का समय पर टीकाकरण किया जाकर रजिस्टर में दर्ज करे। इसके पश्चात सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चों से बातचीत कर शिक्षा का स्तर जाना व बड़े होकर वह क्या बनना चाहते है वह भी जाना। बच्चों को प्रतिदिन यूनिफ़ॉर्म पहनकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा कक्षा में शिक्षा के स्तर को देखते हुए कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा विद्यालय में बच्चों के साथ मध्यान भोजन भी किया गया। ग्राम पंचायत भवन मंे राजस्व शिविर अंतर्गत दर्ज प्रकरणों जिनमे बी वन वाचन, नामांतरण, नक्शा तरमीम आदि राजस्व से संबधित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली गई साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर ग्रामीणों के समस्याओ कों जाना गया। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल, सहायक आयुक्त कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।