झाबुआ

कलेक्टर द्वारा जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली गई

Published

on





       झाबुआ 31 जुलाई, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर श्री हरेसिंह ठाकूर द्वारा वन परिक्षत्रों में अतिक्रमण, वनाधिकार के लंबित प्रकरणों, वृक्षारोपण के लक्ष्य/प्रगति, राजस्व विभाग, वन विभाग के मध्य विवादित प्रकरणों, वनखण्डों से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं अवैध उत्खनन / अवैध शिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई गई। वन मंडल झाबुआ में में कुल 46.841 रकबे में कुल 118 अतिक्रमण है। वन मंडल झाबुआ द्वारा वर्ष 2024 की वर्षा ऋतु में कुल 26.091 रकबे में अतिक्रमण बेदखल किया गया। टास्क फोर्स के माध्यम से कुल 56 अतिक्रमकों  को बेदखल किया जाना है जिसका रकबा 37.882 है। वनाधिकार अंतर्गत लंबित प्रकरण जो अनुसूचित जन जाति और अन्य परमपरागत वन निवासी (वन अधिकारों को मान्यता) अधिनियम, 2006 तथा नियम, 2008 एवं संशोधन नियम , 2012 के तहत पूर्व में निरस्त दावे जो पोर्टल के माध्यम से वन अधिकार समितियों द्वारा अ. ज. जा. के  निराकृत किए गए जो 67 प्रतिशत है।
       कलेक्टर द्वारा वन परिक्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जाने के निर्देश दिए। वनाधिकार के जो, ग्राम स्तर, उपखण्ड स्तर तथा जिला स्तर की समिति पर लंबित है उन्हें निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। वन विभाग द्वारा शत प्रतिशत वृक्षोरण किया जाने पर प्रसन्ता व्यक्त की गई। साथ ही हाथीपावा को टूरिज्म के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
         इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, एसडीओ फोरेस्ट श्री प्रदीप कछावा, एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Trending