झाबुआ

हब अन्तर्गत् सप्ताह 7 ’’सामुदायिक भागीदारी’’ पर नोडल अधिकारी का क्षैत्रीय भ्रमण

Published

on

हब अन्तर्गत् सप्ताह 7 ’’सामुदायिक भागीदारी’’ पर नोडल अधिकारी का क्षैत्रीय भ्रमण

 रतलाम 31 जुलाई 2024/ जिला रतलाम अन्तर्गत् जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा जी के सफल नेतृत्व में हब नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा सहायोगी टीम साथी श्रीमती यशोदाकुंवर राजावतजिला समन्वयक श्री सुनील सेनजिला समन्वयक श्री प्रफुल्ल भट्टडीईओ पीएमएमवीव्हाय श्री ईमरान अहमदऑपरेटर श्री अभिषेक श्रीवास्तव के साथ रतलाम  विकासखण्ड में क्षेत्रीय भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान कुमारी अंकिता पण्ड्या टीम के साथ श्री सांई इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी रतलाम और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में उपस्थित हुई। कुमारी पण्ड्या द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओंशिक्षकगणों को हब के बारे में बताते हुए 100 दिवसीय गतिविधियों की साप्ताहिक रूप से पृथक-पृथक रूप में आयोजन की जानकारी दी। कुमारी पण्ड्या द्वारा अवगत कराया गया कि हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन जिला स्तर पर संचालित हैजिसमें महिला सशक्तिकरण एवं अन्य मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है।

टीम द्वारा कुमारी पण्ड्या के नेतृत्व में उपस्थित छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम से बचाव और विभिन्न हेल्प लाईन नंबर पर जारी पैम्फलेट वितरित किए गए।

कुमारी पण्ड्या के निर्देशन में श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा छात्र-छात्राओं को मुख्य लक्ष्य ’’कैरियर इज मैनबाकी सब फेल’’ पर धारा प्रवाह उद्बोधन दिया। साथ-ही-साथ छात्र-छात्राओं को वनस्टॉप सेण्टर से दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया और अपील की कि यदि उनके परिवारआस-पास या समाज में कोई महिलाएं या बालिकाएं हिंसा से पीड़ित है तो छात्र-छात्राएं समाज में जागरूकता लाकर उन्हें वनस्टॉप सेण्टर भेजे ताकि पीड़ित महिला को राहत मिल सके। श्रीमती राजावत ने बालिकाओं को सुसंयत वेशभुषा की प्रशंसा की गई साथ ही भविष्य के लिए आगाह किया कि बालिकाओं को स्थानपरिक्षेत्र को देखते हुए परिधान का चयन करना चाहिए ताकि समाज में स्वच्छ वातावरण के साथ स्वच्छ सोच निर्मित हो सके।

आयोजन में श्री सांई इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी रतलाम से प्राचार्य गीतांजलि उपाध्यायउप प्राचार्य श्रीमती सीमा दुबे उपस्थित रहे। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम से प्राचार्य डॉ सुरेश कटारियाडॉ मंगलेश्वरी जोशीडॉ कन्हैया सखलेचामहिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता वासेनसुश्री हेमलता गेहलोतऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती चौहानसंगीता नीलकण्ठमीना गोराणाअंजली मेहरामंजुला चौहानब्लॉक समन्वयक श्रीमती रोशनी भूरिया उपस्थित रही।

Trending