झाबुआ

श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज कल्याण समिति- मध्यप्रदेश (मालवा सभा) के नवीन अध्यक्ष संजय गांधी ने की अपनी कार्यकारिणी घोषित

Published

on

       अध्यक्ष – संजय गांधी ।              सचिव अरूण श्रीमाल ।

झाबुआ / पेटलावद – श्री मालवा जैन तेरापंथी समाज कल्याण समिति- मध्यप्रदेश (मालवा सभा) 2024 -26 के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गांधी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।उक्त नवीन कार्यकारिणी में मंत्री पद पर अरुण एस.बी.श्रीमाल,उपाध्यक्ष के रूप में मनीष पीपाड़ा,ललित दख,पीयूष गोखरू,अशोक चौधरी,श्रेणिक कोठारी,नीलेश पीपाड़ा,नीरज गादिया,रितेश निमजा, सहमंत्री पंकज मेहता,कमल गादिया, रवि दख,कोषाध्यक्ष महेश सेठिया,  संगठन मंत्री राकेश बम्बोरी व प्रमुख मीडिया प्रभारी के रूप में पंकज जे.पटवा व मुकेश कोठारी का मनोनयन किया गया।
संरक्षक के रूप में पारसमल कोटडिया,राजेन्द्र मूणत (वकील सा)धर्मेंद्र जी बिकानेरिया,अमृतलाल मांडोत,महेश कटारिया,संदीप जी मारू,कैलाश श्रीमाल,धनराज भांगू,नरेंद्र मूणत,मांगीलाल  मांडोत,रवि जैन (ऐडवोकेट) परामर्शदाता मे अभय कोठारी,विजय  जैन,राजेन्द्र खुनिया,रतनलाल दख,वरदीचंद पीपाड़ा सुरेश निमजा,सुनील बिकानेरिया,राजेश बम,प्रेम खटेड,नरेंद्र कोठारी,नरेंद्र पालरेचा बनाये गए। उक्त मालवा स्तरीय टीम में कार्यसमिति के साथ साथ कोर कमेटी (आंतरिक) सदस्य,आवश्यक सेवा प्रभारी,विहार सेवा प्रभारी,क्षेत्रीय प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एक बड़ी टीम का गठन भी किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गांधी व मंत्री अरुण श्रीमाल ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में 4 अगस्त रविवार को स्थानीय पूजा गार्डन में मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी समाज कल्याण समिति म.प्र.(मालवा) 2024 -26 की उक्त टीम का शपथ विधि समारोह एवं महज 16 वर्ष की उम्र में मुमुक्ष बनने जा रही बहन सुश्री मीमांशा (ऐनी) पटवा का अभिनन्दन भी किया जाएगा‌ ।‌साथ ही इस अवसर पर कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिन्हें आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में सम्मानित किया गया,  उन प्रतिभाशाली बच्चों का एवं आचार्य प्रवर द्वारा विगत वर्षों में श्रद्धानिष्ठ श्रावक उपाधि से अलंकृत वरिष्ठ श्रावकों का भी सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रमुख मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा व मुकेश कोठारी ने दी।

Trending