केशव विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने पुलिस थाना भ्रमण किया
केशव विद्यापीठ के द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने के उद्देश्य से पुलिस थाना भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्थानीय पुलिस थाना का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान कक्षा 3री एवं 4थी के लगभग 120 विद्यार्थी उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी श्री आर.सी. भास्कर द्वारा बच्चों को पुलिस थाना प्रभारी कक्ष, शस्त्रागार, तथा बन्दीगृह का अवलोकन करवाते हुए बताया कि पुलिस किस प्रकार दुश्मनों से हमारी व देश की रक्षा करती है विस्तार से समझाया गया। तत्पश्चात् उन्होने बच्चों को नया भारत-नया विधान तथा 1 जुलाई 2024 से बने नये कानून के बारे में बताया साथ ही बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा दूर करते हेतु एफ.आई.आर. किस प्रकार लिखी जाती है आदि विचार व्यक्त किए जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई। थाना प्रभारी श्री भास्कर द्वारा सभी बच्चों को चाॅकलेट वितरित की गई। भ्रमण के दौरान सभी बच्चें बहुत उत्साहित थे।
संस्था प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर, शिक्षक शुभम राव, शची भार्गव, प्रिती तिवारी, संजना मावी एवं सुनिता तनपुरे ने पुलिस की विस्तृत कार्यप्रणाली समझाने के लिए थाना प्रभारी श्री आर.सी. भास्कर व पुलिस थाना झाबुआ की पुरी टीम का आभार व्यक्त किया।