अलीराजपुर

अलीराजपुर – आखिर कब तक मरीज भरते रहेंगे जिले के ग्राम फुलमाल के उप स्वस्थ केंद्र के डॉक्टर नर्सो की लापरवाही का भुगतान ?

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
क्या कहा कादू सिंह डूडवे ने सुनिए

अलीराजपुर – फूलमाल डॉक्टर जिसे भगवान का दर्जा दिया जाता है , जब वही डॉक्टर अपने पद की चिंता किए बिना मरीज़ों को बीच मझधार में छोड़ दे , तो फिर वो लाचार मरीज़ किसके आगे अपनी जान की भीख मांगेगा ? जी हाँ सही सोच रहे हैं आप, हम बात कर रहे हैं म.प्र अलीराजपुर जिले के ग्राम फुलमाल के उप स्वस्थ केंद्र की जहाँ नर्सो की लापरवाही के बारे में । फूलमाल के उप स्वास्थ केंद्र मे मरीज़ों को इलाज के लिए घंटों तक सिर्फ डॉक्टरों के इंतज़ार में बैठना पड़ता है। हाल ही में जिला अलीराजपुर के ब्लॉक कट्ठीवाड़ा के गाँव फुलमाल के लोगों ने बताया कि गाँव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ही नहीं है | लेकिन जब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद नही रहते है, इसलिए इन ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय या झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेना पडती है। बता दें कि इस अस्पताल से करीब 10 से 20 गाँव जुड़े हुए हैं। इन गावों के लोग इस अस्पताल में डिलेवरी के लिए आते है। तो उन्हें भगा दिया जाता है। और ज़्यादातर लोग मज़दूरी करके अपना घर चलाते हैं । ग्रमीण के लोगों ने बताया कि अस्पताल मे सही ढंग से इलाज नही किया जा रहा। मरीजों से सही व्यवहार न करने की वजह से लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं। यह डॉक्टर सिर्फ उनका फायदा उठाते हैं। यहाँ तक कि गर्भवती महिलाओं को भी कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है। वह कहतें हैं कि गांव वालों द्वारा कई बार नेता व मंत्रियों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों को तैनात करने की मांग की गयी है। लेकिन कुछ नहीं हुआ। वही कट्ठीवाड़ा के BMO डॉक्टर दीपक पटेल का कहना है। कि ज़्यादातर डॉक्टरों की कमी चल रही है। इस वजह से दिक्कत रहती है, लेकिन प्रयास करेंगे कि जल्द ही डॉक्टर और सारी व्यवस्था सही करवाई जाएंगी जिसको लेकर समाजसेवी कादु सिंह डोडवे उपस्वास्थ्य केंद्र पहुचे उन्होंने देखा कि मरीजो को देने वाली मेडिसिन पूर्ण रूप से उपलब्ध नही है , जो निंदनीय है उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज की समुचित व्यवस्थाएं नहीं हैं   दवाएं वितरण और रखरखाव के इंतजाम बदहाल हैं , नर्सो की लापरवाही की वजह से मरीज़ दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। जून के महीने में 3 से 4 ऐसे ही मामला सामने आये की जिसमें अस्पताल से डिलेवरी का सही जवाब न देते हुये उन्हें वहा से उन्हें खून की कमी बता कर भगा दिया गया और घर डिलेवरी हो गई । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे, पंकज चोहान (सरपंच) प्रकाश सोलिया , सरपू तोमर , सुनील बामनीया , रामु तोमर , आकाश मेहरा , अनिल सोलिया एवं सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Trending