अलीराजपुर – बखतगढ़ अप क्र. 129/24 धारा 331{4), 305 भारतीय न्याय संहिता मामले का संक्षिप्त विवरणः – दिनांक 03.08.24 को थाना बखतगढ़ में फरियादी उचित मूल्य की दुकान धोरट दिपला ने सूचना दी की धोरट सोसाइटी से किन्ही अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 26 क्विंटल चावल चुरा ले जाया गया हैं जिस पर से थाने पर विधि अनुसार प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी अपने टीम के साथ तुरंत घटना स्थल धौरट पहुची जहां निरीक्षण किया सायबर की मदद ली श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये स्वयं के निर्देशन एवं अति पृलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एसड़ीओपी श्री अश्विन कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आशा बामनिया ने त्वरीत टीम गठीत कर अपना सूचना तंत्र सक्रीय कर क्षैत्र के आसपास की नाकाबंदी की तथा 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर चोरी हई 26 क्विटल चावल सहित तीन आरोपीयो को चावल बेचने के लिए ले जाते समय पकड़ा , थाना प्रभारी आशा बामनिया ने क्षैत्र वासियों एवं व्यापारी वर्ग से अपील की हमें सूरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थानो में थई आई (सीसीटीवी) लगाने चाहिए । जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके एवं सुरक्षा बनी रहे , 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने में टीम में शामिल उनि अजय वास्कले , उनि अभयसिंह नायक, सउनि मजहर खान , प्र आर मनोज, आर. सजय आर. तुलसीराम , आर. पुंजासिंह ,आर. दिनेश, आर. महेश सै. अनिल एवं सुचना तंत्र एव सायबर का सहयोग रहा ।