हिंदुस्तान कई प्रकार की विविधताओं से भरा हुआ देश है अमीर गरीब ,शिक्षित अशिक्षित साथ ही कई तरह के सामाजिक सम्प्रदाय और सांस्कृतिक विरासत से भरा हुआ है इतने बड़े देश में सभी को कोई न कोई समस्या जरूर होती है इसलिए हम प्रायः देखते है कि भारत में कही भी या किसी भी क्षेत्र में ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों के लोगों को कहि न कही कुछ न कुछ समस्याएं जरूर होती है चाहें वो उनकी व्यक्तिगत हो या सामाजिक कुछ भी हो सकती है। जैसे व्यक्तिगत मे-जमीन, घर, बिजली बिल परिवार का विवाद आदि और सामाजिक मे कोई सार्वजनिक हित जुड़ा हुआ कार्य जैसे-सड़क, साफ सफाई और बिजली आदि। इस प्रकार की कई समस्याओं का निराकरण जब विभाग को बोलने पर कई बार निराकरण नही हो पाता है तब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन (अनुविभागीय कार्यालय थांदला )द्वारा मंगलवार 11 बजे से 01बजे के मध्य अपनी समस्या से स्थानीय प्रशासन को अवगत करा सकता है है जिसमें उनकी सुनवाई कर जिले के मुखिया संबंधित विभाग को त्वरित समयसीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिए जाते हैं तथा आगामी जनसुनवाई में उसका वापस संबंधित विभाग से जिला प्रशासन द्वारा फीडबैक लिया जाता है। इसलिए जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उसका त्वरित निराकरण किया जाता है। इसी सन्दर्भ मे आज मंगलवार को स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय मे जनसुनवाई के अंतर्गत मात्र दो आवेदन आये पहला आवेदन नगर परिषद थांदला मे साफ सफाई के अंतर्गत आया अनुविभागीय अधिकारी श्री तरुण जैन द्वारा तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी पप्पू बारिया को आदेशित कर आज ही इस समस्या का त्वरित समाधान करने को कहा वही जनपद कार्यालय थांदला मे जनपद चुनाव के अंतर्गत अंजलि फोटोकॉपी के संचालक गजेंद्रसिँह नायक द्वारा कार्य किया गया था जिसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुवा विद्वान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवेंद्र बराड़िया से पूछा गया तो उन्होंने बताया क़ी समस्त भुगतान जिला कार्यालय मे विचाराधीन है फिर भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पुनः जिला कार्यालय मे बिल प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही हेतु कहा गया. जनसुनवाई मे तहसीलदार श्री अनिल बघेल सहित थांदला विकास खंड के समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.