झाबुआ

स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने हेतु बैठक समपन्न

Published

on

बैठक मे 03 विभागों के प्रमुख अनुपस्थित अनुविभागीय अधिकारी ने नाराज़गी जताई.

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)

थांदला स्थानीय जनपद हाल मे स्वतंत्रता दिवस क़ी बैठक अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई.
बैठक मे शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, निजी विद्यालय प्रमुख के साथ जनप्रतिनिधिगण, मिडिया कर्मी मौजूद थे.
बैठक मे सर्वानुमति से निर्णय लिया गया क़ी स्थानीय आज़ाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा एवं मुख्य समारोह स्थल पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम सिँह राष्ट्रीय ध्वज वंदन कर सलामी लेगी.
आयोजित बैठक मे वर्षाकाल होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त करने क़ी समस्त विद्यालय प्रमुखो ने गुजारिश क़ी जिसे एकमत से पारित किया गया.
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने राष्ट्रीय पर्व क़ी बैठक के दौरान अनुपस्थित एमपीईबी, आरईएस, व पीडब्लूडी विभाग से कोई भी प्रतिनिधि बैठक मे अनुपस्थित होने पर नाराज़गी जताते हुवे अधीनस्थ अधिकारियो को शोकाज नोटिस देने के निर्देश भी दिये.
आज़ादी के इस महोत्सव को मनाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियो को दायित्व भी सोपे गये.
बैठक मे आला अधिकारियो को शासकीय कार्यलयों पर विद्युत सज्जा के निर्देश के साथ प्लास्टिक ध्वज पर पूर्ण रूपेण प्रतिबन्ध क़ी बात कही.
बैठक मे तहसीलदार अनिल बघेल, बीईओ एस एन श्रीवास्तव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवेंद्र बराड़िया, सुनील पणदा अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद व भाजपा नेता, नवोदय प्राचार्या मेम, जनपद अध्यक्ष जालम सिँह,स्वछता अधिकारी नगर परिषद गोराँकसिँह राठौर, ओम नागर जगजीवन राम दोहरे सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निजी विद्यालय के प्रमुख सहित मिडिया कर्मी मौजूद थे.

Trending