आलीराजपुर – ग्राम पंचायत पस्टार से कुहा तक करीब 5 किलोमीटर का रोड है,जो कि बरसों से दुर्गम व खस्ता हालत में है, रोड कच्चा होने से बारिश में भारी कीचड़ हो जाता है और आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही इमरजेन्सी एम्बुलेंस आदि नही निकल पाता है, इस कारण से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों एवं गर्भवती बहाने एवं माताओं को एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पाती हैं रोड के खस्ता हालत के कारण अस्पताल नही पहुच पाने से मृत्यु तक हो जाती है।इस विषय में बरसों से सरपंच,एवं अन्य वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों को निराकरण हेतु निवेदन किया है।समस्या जस की तस हैं और रोड़ नहीं बन पाया है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश एवं सक्रिय जयस कार्यकर्ता देवा कनेश विक्रम बामनिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेड पहुच कर जनसुनवाई में आवेदन देकर इस लगभग 5 किमी मार्ग का डामरीकरण प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माण करवाये जाने की मांग की गई है , उक्त मार्ग का निर्माण कर डामरीकरन किया जाता है तो ग्राम की आवागमन संबंधी समस्त समस्याओं का समाधान हो सकता एवं ग्रामीणों को शासन कई सुविधाओं का लाभ मिल सकता हैं , इस दौरान देवा कनेश विक्रम बामनिया प्रदीप ,नरसिंह , गमिर ,वेरसिंह मंजु डुंगेरसिंह ,भायत्ता , दसम , भुवान ,प्रताप ,भुरसिंह, इन्दरसिंह , टेमता , किदान , भुरला , कमिक्ष,बबलु , दिपला , पानसिंह , सरदारकेचरसिंह , नरसिंह , किशन आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।