थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती अणुवत्स श्री संयतमुनिजी आदि ठाणा 4 एवं साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी एवं दीप्तिजी म. सा. ठाणा 4 के सानिध्य में यहां वर्षावास के दौरान तपस्या का रंग जमने लगा हैं। वातावरण में ठंडक घुलने से यह मौसम तपस्वियों को अपने तप लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सहायक बन रहा हैं।यहाँ पर कई तपस्वी मासक्षमण तप की और अग्रसर हो रहे है।तपस्या के तहत तपस्वी सपना व्होरा 27 उपवास,प्रेरणा व्होरा 23 उपवास,स्वीटी जैन 22 उपवास,प्रदीप व्होरा 18 उपवास,दीपा शाहजी 18 उपवास, अंकित भंसाली -18 उपवास, प्रांजल लोढ़ा 18 उपवास तथा प्रिया व्होरा 18 उपवास की तपस्या पर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्य तपस्वियों के निवास स्थान पर मंगलवार रात्रि में पहुंचे एवं इनके तप की कुशलक्षेम पूछकर तपस्या के लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहने की मंगल कामना करते हुए बहुत बहुत अनुमोदना की साथ ही ग्रुप की सदस्य ऋचा अंशुल लोढा के 9 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर उनका बहुमान शाल एवं माला से ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया । इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु कमलेश कुवाड, हेमंत श्रीमाल,प्रमोद किरण पावेचा,नितेश शाहजी ,महावीर गादिया, अल्केश लोढ़ा,अभिषेक संवेदना मेहता, पंकज सुरभि श्रीमाल, अमित शिल्पा शाहजी,राकेश तलेरा, अनुदीप छाजेड़,अंजल शाहजी,मयंक नेहल पावेचा,अंकित जैन,सम्यक मेहता ,कपिल भावना शाहजी,शशांक प्रियल पोरवाल,अर्पित मेहता आदि उपस्थित थे। संलग्न फोटो : थांदला में जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्य तपस्वियों के निवास स्थान पर तप की साता पूछते हुए।