झाबुआ

थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस कि टीम व्दारा नकबजनी का पर्दा किया फाश 

Published

on


  
• श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, के द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्म में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं श्रीमान अअपु महोदय श्रीमति रुपरेखा यादव  के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे की टीम द्वारा अप. क्रं. 712/2024 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के आरोपीगणों को चन घंटो में गिरफ्तारी किया गया ।
• घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 06.08.2024 को रात्री करीब 02.00 बजे फरियादी राजेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण माली उम्र 40 साल नि. नेहरु मार्ग, कालिका माता मंदिर के सामने झाबुआ के पीछे वाले कमरे में से अलमारी खोलने की आवाज आई तो मैं तथा मेरी पत्नि दोनों उठे पीछे वाले कमरें में जाकर देखा तो मेरे घर का पड़ोसी मोन्टी पिता मनोज माली निवासी नेहरु मार्ग झाबुआ का अलमारी खोलकर खडा था जिसके हाथ में नगदी रुपये व चांदी व सोने की रकमें थी जो हमें देखकर घर के पीछे खिडकी में से भाग गया । फिर मैंने, मेरी पत्नी व लडकी संध्या ने घर में रखी अलमारी को चैक किया तो उसमे रखा एक सोने का मंगलसूत्र जिसमें एक पेंडल व 11 मोती कीमती 50 हजार रुपये, पुरानी इस्तेमाली चांदी की तीन जोडी पायजेब कुल 6 नग वजनी करीब 300 ग्राम कीमती 15 हजार रुपये व 16 हजार रुपये नगदी कुल कीमती मश्रुका 81000 रुपये चौरी किये माल बरामद किया गया।
•गिरफ्तार आरोपी-   मोन्टी उर्फ मनमोहनसिंह पिता मांगु उर्फ मनोज माली उर्म 19 साल  नि.
                              कालिका मंदिर के पास झाबुआ
पुर्व अपराधिक रिकार्ड
अप.क्र. धारा
114/02.02.21 341, 294.323.506. 34
607/03.05.22 379 भादवि
1144/08.10.22 294,323,506,34 भादवि
1439/2023 392 भादवि
712/07.08.24 331(4),305 A बीएनएस

•जप्त मश्रुका – 1. एक मंगलसूत्र जिसमें एक पेंडल व 11 मोती कीमती 50 हजार रुपये
2. चांदी की तीन जोडी पायजेब कुल 6 नग वजनी करीब 300 ग्राम कीमती 15   
   हजार रुपये।
3. नगदी रूपये 16000 हजार रूपये। कुल जप्त मश्रुका 81,000 रूपये।
• सहरानीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली आर.सी. भास्करे, उनि एडमिलर तोमर, सउनि के.के. तिवारी, सउनि राजेश,सउनि गोपाल सोलंकी , आर. 177 केदार ,गुजर, आर. गणेश, आर.(चा.) आशिष का सरहानीय योगदान रहा।

Trending