झाबुआ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 अंतर्गत अऋणी किसान भाई 16 अगस्त 2024 तक तथा ऋणी किसान भाई 25 अगस्त 2024 तक अधिसूचित फसलों का फसल बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते है

Published

on




           झाबुआ 08 अगस्त, 2024।  मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु भारत सरकार के पत्र/दिशा-निर्देशो के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2024 के बीमांकन हेतु राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर अऋणी कृषको की बीमांकन करने की अंतिम तिथि को बढाकर, कृषक प्रीमियम काटने की 16 अगस्त 2024 तथा ऋणी कृषको की बीमांकन करने की अंतिम तिथि को बढाकर, कृषक प्रीमियम काटने की 25 अगस्त 2024 की गई है। यह योजना शासन द्वारा किसानों के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। जिले के अऋणी किसान भाई 16 अगस्त 2024 तक तथा ऋणी किसान भाई 25 अगस्त 2024 तक अधिसूचित फसलों का फसल बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।

Trending