झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना की तत्परता से जनसुनवाई में आए आवेदन का त्वरित निराकरण करते हुए, श्रद्धा और सिद्धू को सामुदायिक कल्याण केंद्र संदला में प्रवेश दिलाया गया । जनसुनवाई कार्यक्रम में कल्पना पति मानसिंह मेडा द्वारा कलेक्टर नेहा मीना को आवेदन देकर अवगत कराया कि मैं गली गली फेरी लगाकर कांच के ग्लास बेचती हूँ मेरी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नही है मैं मेरे बच्चों का लालन पोषण भी नही कर पा रही हूँ, मेरे बच्चों को किसी भी आश्रम में प्रवेश दिया जाए जिससे कि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें । कलेक्टर द्वारा तत्काल सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । सहायक आयुक्त द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ दिपेश सोलंकी को प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु आदेशित किया । प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में बीईओ झाबुआ ने सामुदायिक कल्याण केंद्र सन्दला की प्रधान पाठक श्रीमती सुमनसिंह को दोनो विद्यार्थियों को तत्काल संस्था में प्रवेश देंने, साथ ही अधीक्षक एवं अधीक्षिका को बालक एवं बालिका को अलग अलग आश्रम में प्रवेश की सुविधा देने हेतु निर्देशित किया । कलेक्टर नेहा मीना की तत्परता एवं मानवीय दृष्टिकोण से कु. श्रद्धा का कक्षा 3 री में और सिद्धू पिता मानसिंह मेडा का कक्षा 2 री में सामुदायिक कल्याण केंद्र बालक एवं कन्या आश्रम सन्दला झाबुआ में जगह रिक्त नही होने के बावजूद प्रवेश मिल गया ।