झाबुआ

सीएम व्दारा डाली गई लाडली बहना की किश्त का लाईव प्रसारण थांदला के इंडोर् स्टेडियम मे हुआ

Published

on

नगर परिषद के इंडोर स्टेडियम मे कार्यक्रम संपन्न

रंक्षाबंधन पर दिया सीएम ने बहना को उपहार

अजजा प्रदेश अध्यक्ष ओर नगर परिषद अध्यक्ष ने किया लाडली बहनो को संबोधित

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार
सबको मिला ₹250 का शगुन.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ₹322 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपूर और टीकमगड मे आयोजित लाडली बहना हितग्राहीयो के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम मे यह राशि अंतरित की जिसका लाईव प्रसारण सभी ग्राम पंचायत, नगरीय निकायो मे सम्पन्न हुआ
गरिमामय कार्यक्रम मे अजजा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कलसिंह भाबर के मुख्य आतिथ्य व
थांदला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा क़ी अध्यक्षता विशेष अतिथि वरिष्ठ पार्षद श्रीमती माया सोलंकी, श्रीमती भूमिका सोनी, श्रीमती सुनीता पंवार.आदि आतीथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुवा.
इस अवसर पर अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा क़ी मध्यप्रदेश लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल मे प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है विकास के नित्य नये आयाम स्थापित हो रहे है कांग्रेस क़ी शासन मे बहिनों का तिरस्कार किया जाता था वही भाजपा के शासन मे बहिनों को स्वयं सहायता के माध्यम से लाखो दीदियो को रोज़गार दिला कर लखपति दीदी बना दिया है.
कार्यक्रम मे दर्जनों बहिनों से कलसिंह भाई ने रक्षा सूत्र बंधवा कर उनको रक्षा का वचन दिया.
कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पणदा ने अपने उद्बोधन मे कहा क़ी आज लाखो बहिनों के भाई के रूप मे प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री मोहन भैया ने प्रदेश क़ी तश्वीर बदल दी है आज मध्यप्रदेश भय मुक्त हो कर सर्वांगीण विकास क़ी और बढ़ रहा है रक्षा बंधन के विशेष पर्व पर भाई ने प्रदेश क़ी बहनो को जो सौगात दी है समस्त बहने लाड़ले भाई क़ी आभारी है.
कार्यक्रम के पूर्व समस्त अतिथियों द्वारा माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना क़ी व परिषद प्रांगण मे पौधा रोपण किया गया
प्रभारी सीएमओ पप्पू बारिया ने इस अवसर पर नगर परिषद के व्दारा वृहद स्तर पर आयोजन इंडोर स्टेडियम पर किया गया जिसमे नगर की सभी लाडली बहनो को बुलावा भेजा और आयोजन मे सम्मिलित होने का अनुरोध किया बडी संख्या मे बहने उपस्थित रही सीएम का लाईव प्रसारण सुना और देखा और लाडली बहना की किस्त पाई
नगर परिषद व्दारा रंक्षा बंधन पर्व समस्त बहनो के साथ मनाया बहनो से सभी भाई ने राखी बधवाई
कार्यक्रम मे महिला बाल विकास के अधिकारी सहित कर्मचारी नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश वेद्य एवं आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी पप्पू बारिया ने किया.।

Trending