झाबुआ

सकल व्यापारी संगठन के बैनर तले 15 अगस्त को होंगे विभन्न आयोजन….

Published

on

झाबुआ – सकल व्यापारी संगठन  जो की विभिन्न व्यवसायी के लगभग 800 व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता हैं  संगठन द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर प्रभात फेरी निकालकर और राजवाड़ा पर झंडावंदन करके मनाया जाता हैं। इस वर्ष स्वंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए एवम व्यापारी को लंबे समय से आ रही विभन्न समस्याओं के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन के लक्ष्मी नगर स्थित कार्यालय पर किया गया ।
सर्वप्रथम सकल व्यापारी संगठन अध्यक्ष संजय कांठी ने सभी आंगुतकों का शब्दों के माध्यम से अभिवादन किया । बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न आयोजन को लेकर चर्चा की गई तथा यह  निर्णय लिया गया कि इस दिन नगर की उन विभूतियों का सम्मान जिन्होंने अपनी महत्ती भूमिका से जिले का नाम रोशन किया हो । साथ ही प्रभातफेरी निकाली जाएगी व राजवाड़ा चौक पर झंडा वंदन किया जाएगा। इजी स्काउट बैंड बोहरा समाज की ओर से प्रभात फेरी में बैंड की सहमति दी गई । संगठन के सह कोषाध्यक्ष मनोज कटकानी द्वारा जिन व्यापारी साथियों द्वारा अभी तक फीस जमा नही की गई उनसे निवेदन किया गया की फीस 31 अगस्त के पहले जमा करे। बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ व्यापारी नुरुउद्दीन भाई बोहरा,प्रवीण रूनवाल, भरत बाबेल के विशेष आतिथ्य में संगठन के सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदु जैसे अतिक्रमण, भवन निर्माण अंतर्गत कंपाउडीग, 165 6 ( क) की मंजूरी आदि विषयों के बारे में चर्चा की गई। जिस पर वरिष्ठ व्यापारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज मोगरा,मनोज बाबेल,संजय गांधी,कमलेश पटेल ,गौरव जैन आर्किटेक्ट,नूरुद्दीन भाई बोहरा,प्रवीण रूनवाल ने अपने विचार रखे । बैठक में अध्यक्ष कांठी द्वारा नगर के व्यापारियों को विभिन्न क्षेत्र से आ रही समस्या जिसमे दुकानों के आगे अतिक्रमण,नगर पालिका द्वारा बिना प्लानिंग के भवन निर्माण पर लगाए जा रहे कंपाउंडिंग ,165 6(क) के तहत आ रही समस्याओं और एवम अन्य प्रमुख समस्याओं पर शासन प्रशासन द्वारा लंबे समय से नजर अंदाज किए जाने के कारण आगामी दिनों में एक ज्ञापन , जन प्रतिनिधियों ,जिला कलेक्टर ,पुलिस अधिक्षक ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देने के बाद , यदि निर्धारित समयावधि में कोई निराकरण नहीं निकलता हैं तो आधा दिन का नगर बंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री से व्यापारी संगठन प्रतिनिधित्व मंडल भोपाल जाकर अपनी मुख्य समस्याओ का एक ज्ञापन सुपुर्द कर , उनसे इन समस्याओं के निराकरण के लिए निवेदन करेगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे । बैठक के अंत में अध्यक्ष संजय कुमार कांठी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर व्यापारी साथियों द्वारा जो सुझाव दिए उन पर अमल करने एवम राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए सभी व्यापारी साथियों को अधिक से अधिक सहयोग का निवेदन किया । आभार सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना।

Trending