झाबुआ 12 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल के द्वारा विकास खण्ड मेघनगर अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य केंद्र झाराडाबर, मांडली, कचलदरा, तानदलादरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रम्भापुर की विजिट की गई। विजिट के दौरान सभी को समस्त रिकार्ड समय पर पूर्ण संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया, सभी गर्भवती महिलाओ का पंजीयन प्रथम त्रैमास में पंजीयन कर चार जांचे अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी गर्भवती महिलाओं की कम से कम 1 जांच अनिवार्य रूप से महिला चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ से कराने हेतु निर्देशित किया गया और अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओषधियां उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। *दस्तक सत्र का विजिट* आयुष्मान आरोग्य केंद्र कचलदरा अंतर्गत ग्राम खटामा के स्कूल फलिया में संचालित दस्तक सत्र की विजिट की गई एवं उपस्थित एएनएम आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामो वासियो को स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। साथ ही HBNC एवं HBPNC सेवाओ का अवलोकन किया गया। *शालेय टीकाकरण एवं एनीमिया मुक्त भारत हेतु स्कूल की विजिट* ग्राम झाराडाबर के प्राथमिक स्कूल राखड़िया में विजिट कर बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। बच्चो को प्रति सप्ताह आयरन की गोली अनिवार्य रूप से खाने हेतु समझाइस दी गई एवं प्रति गुरुवार को होने वाले शालेय टीकाकरण अंतर्गत सभी पात्र बालक बालिकाएं को अनिवार्य रूप टीकाकरण कराने हेतु समझाइस दी गईं।