झाबुआ 12 अगस्त, 2024। भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान ऐप के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर सभी स्कूल कॉलेज में अंतर्गत ई-शपथ कार्यक्रम आयोजित होना है। इसी तारतम्य में ज़िला मुख्यालय से वेब लिंक के माध्यम से जुड़कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान की अध्यक्षता में नशा मुक्ति हेतु शपथ ली गई। साथ ही समस्त स्कूल एवं कॉलेज में नशा मुक्ति हेतु शपथ और जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एस. बामनिया एवं डीपीसी श्री रालुसिंह सिंगार उपस्थित रहे।