झाबुआ 12 अगस्त, 2024। भारत सरकार द्वारा 12 अगस्त 2024 संचालित नशा मुक्त भारत अभियान ऐप के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद पंचायत झाबुआ के सभा कक्ष में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मयंक गुप्ता द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी प्रियंक पाटीदार व सुनील तिवारी के द्वारा किया गया। नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार कुसुम भूरिया, सुमन सलाम द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों के द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण की गई वह ई शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया। कार्यक्रम में आभार खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद झाबुआ लालु सिंह अजनार द्वारा माना गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हरु भूरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर हटीला, उप संचालक सामाजिक न्याय झाबुआ श्री पंकज सांवले, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री भीम सिंह बैरागी, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया व जन अभियान परिषद, प्रौढ़ शिक्षा अभियान, जनपद पंचायत झाबुआ के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।