झाबुआ

जिले में पोस्ट ऑफिस, आजीविका भवन कलादीर्घा एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय से तिरंगे प्राप्त कर सकते है

Published

on



*09 से 15 अगस्त 2024 के बीच हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा   

झाबुआ 12 अगस्त, 2024। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्थागत रूप में अधिक रहा है। एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा 09 से 15 अगस्त 2024 के बीच हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है।
           जिले में पोस्ट ऑफिस झाबुआ, आजीविका भवन कलादीर्घा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस और एनआरएलएम के काउंटर से तिरंगे प्राप्त कर कर सकते है। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उक्त काउंटर से स्वयं तिरंगे की खरीदी की गई। 

Trending