झाबुआ 12 अगस्त, 2024। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा त्योहारों से पहले विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 12 अगस्त 2024 को राणापुर नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच कर बेसन, तेल, मिठाई, घी इत्यादि के कुल 7 नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु भोपाल की खाद्य प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए मिठाई एवं नमकीन निर्माण के पूर्व से ही दुकानों की विशेष निगरानी जांच की जा रही है, जिसमें जिले में लगातार कार्यवाही की जाकर नमूने लिए जाएंगे साथ ही दुकानों पर अनियमितता पाए जाने की स्थिति में दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सुधार हेतु सुधार सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं जिसका पालन न करने की स्थिति में संबंधित दुकानदार का खाद्य पंजीयन निलंबित किया जाएगा।