झाबुआ

रक्षा सखी” कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया गया

Published

on


पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर चलाए जा रहे “रक्षा सखी” अभियान के तहत आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को बस स्टैण्ड कालीदेवी झाबुआ में ग्रामीणों को, मां गायत्री विद्यापीठ उमरकोट झाबुआ में, शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय सेमलिया झाबुआ में, विद्या गुरु इंग्लिश एकेडमी झकनावदा झाबुआ में, पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा झाबुआ में, शासकीय उत्कृष्ट कन्या माध्यमिक विद्यालय झकनावदा झाबुआ में बच्चो को उनि अनिता तोमर, महिला आरक्षक 460 दुर्गेश बैरागी, महिला आरक्षक 419 आयुषी बैरागी, महिला आरक्षक 267 निकिता प्रजापति के द्वारा 850 से अधिक बच्चों एवं आमजन को रक्षा सखी कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, बालिकाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने व 18 वर्ष पूरा करने के बाद ही शादी करने, यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। समाज सशक्तिकरण एवं हिंसा मुक्त समाज का निर्माण हेतु झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “रक्षा सखी” अभियान लगातार जारी है। रक्षा सखी की टीम लगातार जिले के स्कूलों, चौराहों व हाट-बाजारों में जाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहीं है।

Trending