अलीराजपुर

अलीराजपुर – राजस्व महा अभियान के तहत कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अपर कलेक्टर अभिषेक चौधरी द्वारा तहसील कार्यलय का औचक निरीक्षण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – राजस्व महा अभियान के तहत के कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा सोण्डवा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने राजस्व अभियान से जुड़े प्रकरणो की जॉच की साथ ही उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित समस्त प्रकार के आवेदन पंजीकरण आवश्यक रूप से करें साथ उक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्रकरणों का निराकरण करें । उन्होने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य अनुरूप कार्य किया जाए और त्रि मासिक प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित किया जाए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने राजस्व महाअभियान के तहत नक्श तरमीम और ईकेव्यासी के कार्यो में अपेक्षित परिणाम प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होने निर्देशित किया कि यह प्राथमिकता के साथ के पूर्ण किया जाए उन्होने तहसील कार्यालय परिसर में किए जा रहे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अंतर्गत किए जा रहे वृक्षारोपण स्थल का भी जायजा लिया , अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी द्वारा जोबट एवं चन्द्र शेखर आजाद नगर के अनुविभागीय कोर्ट एवं तहसील कोर्ट का राजस्व महा अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया एवं अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यो की समीक्षा की , सोण्डवा , जोबट , चंद्रशेखर आजाद नगर कोर्ट के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सी जी गोस्वामी , श्री विरेन्द्र सिंह बघेल , श्री एस आर यादव , तहसीलदार श्री जितेन्द्र तोमर , श्री संतोष रत्नावत , श्री सुनील राणा समेत अधिकारी एवं राजस्व विभाग का अमला मौजूदा था ।

Trending