झाबुआ

राष्ट्रीय सेवा योजना द्धारा पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया……

Published

on

झाबुआ – शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यशाला अंतर्गत पेपर बेक, ईकोफ्रेडली गणेश मुर्ति, राखी निर्माण आदि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ‌ ।‌ समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकल्प के तौर पर श्रीमती भारती सोनी उपस्थित थी। आपने पर्यावरण संरक्षण के तहत पोलिथिन मुक्त परिसर बनाने के लिए पेपर बैग्स बनाने का प्रशिक्षण दिया । शिविर के शुभारंभ दिवसों में क्रमशः दो दिवस इको फ्रेडली गणेश जी की मुर्ति व राखी बनाने का प्रशिक्षण भी श्रीमती भारती सोनी के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  प्राचार्य डॉ दिनेश कटारा के उद्बोधन से हुआ । आपने कहा कि हम सब का दायित्व है पर्यावरण का संरक्षण करे व पोलिथिन का प्रयोग ना करे व ना करने दे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर प्रीति समदरिया त्रिपाठी ने शिविर के उद्देश्यों को बताते हूए कहा कि आने वाले त्यौहारों में हम सब ईकोफ्रेडली गणेश जी की पुजा करें व पोलिथिन के स्थान पर पर्यावरण हितैषी पेपर बैग का प्रयोग कर हमारे पर्यावरण को दुषित होने से बचा सकते है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, श्रीमती सविता गुप्ता, श्रीमती निर्मला गोयल का सराहनिय योगदान रहा । शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर प्राचार्य डाॅक्टर दिनेश कटारा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरत किये व सम्मानिय अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेट किये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ प्रीति त्रिपाठी ने किया और आभार डॉ रिद्धि माहेश्वरी ने माना। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Trending